लेखन अभ्यास



लेखन अभ्यास 

प्रश्न 1: निम्नलिखित रूपरेखा के आधार पर न्यूनतम 200 शब्दों में एक संदेशप्रद कहानी लिखिए और उसका उपयुक्त शीर्षक भी दीजिए:

            भयंकर महामारी -- विद्यालय में अनिश्चितकालीन छुट्टी --- वैकल्पिक रूप से ऑनलाइन पढ़ाई का प्रारंभ --- गरीबी की मार के कारण राजेश को अपनी पढ़ाई की चिंता -- लैपटॉप/मोबाइल का न होना -- पिताजी के द्वारा अपनी गाय बेचकर मोबाइल खरीदना और बेटे को देना -- राजेश का खुश होना -- पढ़ाई करना -- ऑनलाइन परीक्षा देना -- पहली और दूसरी परीक्षा में हमेशा की तरह अच्छा नतीजा आना -- धीरे धीरे पबजी, फ्री फायर आदि ऑनलाइन खेलों के प्रति आकर्षित होना -- पढ़ाई में मन न लगना -- गृह कार्य/कक्षाएँ न करना -- पढ़ाई में टालमटोल करना -- वार्षिक परीक्षा से ठीक पहले विद्यालय का खुलना -- सीधे परीक्षा में बैठना -- पढ़ाई न करने से परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाना -- पश्चाताप -- अच्छी तरह पढ़ने के लिए संकल्पबद्ध होना


प्रश्न 2: निम्नलिखित पृष्ठभूमि के आधार पर एक ही कक्षा में पढ़ने वाले दो मित्रों के बीच हुई बातचीत का मज़ेदार संवाद  लेखन कीजिए: (शब्दसीमा: न्यूनतम 200 शब्द)

       अमन और सुमन एक ही कक्षा में पढ़ने वाले दो मित्र हैं। एक पढ़ाई में अत्यंत कमजोर है तो दूसरा बहुत ही तेज और होशियार। दोनों अचानक विद्यालय खुलने की खबर सुनते हैं। इस खबर से अमन अत्यंत निराश है क्योंकि उसे उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी विद्यालय खुल जाएँगे और उसे विद्यालय जा कर पढ़ाई करनी पड़ेगी। उसने आज तक गृहकार्य, कक्षाकार्य, ऑनलाइन कक्षाएँ-- कुछ भी नहीं की हैं। अतः वह बहुत चिंतित है। वहीं विद्यालय खुलने की खबर सुनकर अपने प्रिय मित्र और शिक्षकों से प्रत्यक्ष मिलने की, विभिन्न शैक्षिक और खेल-कूद संबंधी गतिविधियों में भाग लेने की कल्पना मात्र से सुमन बहुत खुश है। अचानक एक स्टेशनरी की दूकान में दोनों की मुलाकात होती है जहाँ इस बात पर एक अपनी नाराज़गी जताता है तो दूसरा अपनी खुशी व्यक्त करता है।








।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यास प्रश्नोत्तर (कक्षा: नौ)

संक्षिप्त प्रश्नोत्तरः व्याकरण (कक्षा: 9)

नेताजी का चश्मा/ स्वयं प्रकाश