संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पद परिचय

चित्र
पद परिचय प्रश्न 1: रीना अपने पिताजी के साथ दिल्ली गई। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए: उत्तरः रीना-- व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक प्रश्न 2: सफेद घोड़ा तेज भाग रहा है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:  उत्तरः सफेद-- गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, 'घोड़ा' विशेष्य प्रश्न 3: खीरा लजीज होता है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए : उत्तर : खीरा -- संज्ञा, जातिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग  प्रश्न 4: वह हमेशा सच बोलता है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए: उत्तर : हमेशा-- कालवाचक क्रियाविशेषण, 'बोलता है' क्रिया की विशेषता प्रश्न 5: आनंद बहुत भाग्यशाली है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:  उत्तरः भाग्यशाली -- गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'आनंद' विशेष्य प्रश्न 6: पद किसे कहते हैं? उत्तर : वाक्य में प्रयुक्त शब्दों को पद कहते हैं। प्रश्न 7: पद परिचय किसे कहते हैं?  उत्तरः वाक्य में प्रयुक्त शब्दों का व्याकरणिक परिचय देना ही पद परिचय अथवा व्याकरणिक परिचय कहलाता है। प्रश्न 8: सीमा साइकिल से विद्यालय जाती है। -- रेखांकित का पद परिचय दीजिए:  उत्तरः साइकिल से --

वाच्य भेद

चित्र
  वाच्य भेद प्रश्न 1: खान साहब सुबह ही उठकर विश्वनाथ मंदिर में शहनाई बजाते थे। -- वाच्य भेद पहचानिए: उत्तर : कर्तृवाच्य प्रश्न 2: किसान के द्वारा खेत की जुताई की गई। -- कर्तृवाच्य में बदलिए:  उत्तर : किसान ने खेत की जुताई की। प्रश्न 3: आओ, यहाँ बैठें। -- भाववाच्य में बदलिए : उत्तर : आओ, यहाँ बैठा जाए। प्रश्न 4: सैनिकों द्वारा देश की रखवाली की जाती है। -- कर्तृवाच्य में बदलिए: उत्तर : सैनिक देश की रखवाली करते हैं। प्रश्न 5: बालगोबिन भगत कभी झूठ नहीं बोलते थे। -- कर्मवाच्य में बदलिए: उत्तरः बालगोबिन भगत के द्वारा कभी झूठ नहीं बोला जाता था।  प्रश्न 6: अशोक ने विश्व को शांति का संदेश दिया। -- वाच्य पहचानिए: उत्तरः कर्तृवाच्य  प्रश्न 7: सुमन जल्दी नहीं उठती। -- भाववाच्य में बदलिए:  उत्तरः सुमन से जल्दी नहीं उठा जाता। प्रश्न 8: बच्चों द्वारा नमस्कार किया गया। -- कर्तृवाच्य में बदलिए: उत्तर : बच्चों ने नमस्कार किया। प्रश्न 9: मुझसे अब उसका दुख देखा नहीं जाता। -- कर्तृवाच्य में बदलिए: उत्तर : मैं अब उसका दुख देख नहीं सकता। प्रश्न 10: नवाब साहब के द्वारा लेखक का अभिवादन किया गया। -- कर्तृवाच