उपसर्ग
शब्द निर्माण: उपसर्ग
प्रश्न 1: शब्द किसे कहते हैं?
उत्तर: वर्ण अथवा अक्षरों के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं। जैसे: कमल, भोजन, पिता, देश, विद्यालय, अध्यापक आदि।
प्रश्न 2: शब्द निर्माण के तीन प्रकारों के नाम लिखिए:
उत्तर:
(i) उपसर्गों के द्वारा शब्द-निर्माण; जैसे:
अ+शांति = अशांति
अन+आदर= अनादर
(ii) प्रत्ययों के द्वारा शब्द-निर्माण; जैसे:
बल+वान = बलवान
भारत+ईय = भारतीय
(iii) समास प्रक्रिया द्वारा शब्द-निर्माण; जैसे:
देश के लिए भक्ति= देशभक्ति
नीला है जो कमल= नीलकमल
पाँच तंत्रों का समाहार= पंचतंत्र
प्रश्न 3: उपसर्ग किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइए:
उत्तर: जो अविकारी शब्दांश किसी शब्द के प्रारंभ में लगकर उसके अर्थ या भाव में बदलाव ला देते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। जैसे:
वि+देश= विदेश
परा+जय= पराजय
प्रश्न 4: तत्सम उपसर्ग किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइए:
उत्तर: संस्कृत से हिंदी भाषा में आए हुए उपसर्गों को तत्सम उपसर्ग कहते हैं। संस्कृत में 22(बाइस) उपसर्ग हैं। इन उपसर्गों से बने अनेक शब्द हिंदी में मिलते हैं। जैसे:
(i) अति: अतिरिक्त, अत्युत्तम, अत्याचार, अत्यधिक
(ii) अधि: अधिनायक, अधिकार, अध्यादेश, अधिपति
(iii) अनु: अनुचर,अनुराग, अनुसंधान, अनुकूल
(iv) अप: अपशब्द, अपमान, अपव्यय, अपयश
(v) अभि: अभिभावक, अभिनव, अभिमान, अभियोग
(vi) परि: परिणाम, परिचालक, परिकल्पना, परिवर्तन
(vii) प्रति: प्रतिध्वनि, प्रतिकूल, प्रत्यक्ष, प्रतिवाद
(viii) सु: सुगम, सुलभ, सुपुत्र, सुशील
प्रश्न 5: उदाहरण सहित तद्भव उपसर्ग की परिभाषा लिखिए:
उत्तर: संस्कृत के तत्सम उपसर्गों से विकसित उपसर्गों को तद्भव उपसर्ग कहते हैं। इन्हींको हिंदी उपसर्ग भी कहा जाता है। जैसे:
(i) अ: अचेत, अथाह, अभागा, अटल
(ii) अन: अनहोनी, अनजान, अनकही, अनसुनी, अनपढ़
(iii) उन: उनचास, उनसठ, उनहत्तर, उनतालिस
(iv) नि: निहत्था, निकम्मा, निडर
(v) पर: परदादा, परपोता, परनाना,
(vi) अध: अधजला, अधपका, अधमरा
(vii) भर: भरपूर, भरमार, भरसक, भरपेट
(viii) चौ: चौपाई, चौराहा, चौकन्ना, चौमासा
प्रश्न 6: उदाहरण सहित आगत अथवा विदेशी उपसर्ग की परिभाषा लिखिए:
उत्तर: हिंदी भाषा में आए हुए विदेशी शब्दों में प्रयुक्त होने वाले उपसर्गों को विदेशी उपसर्ग कहा जाता है। जैसे:
(i) ब: बखूबी, बदौलत, बगैर, बनाम
(ii) बे: बेघर, बेहोश, बेईमान, बेगुनाह, बेदाग, बेइज्जत
(iii) बदः बदनाम, बदसूरत, बदतमीज, बदबू, बदकिस्मत
(iv) खुश: खुशकिस्मत, खुशनसीब, खुशहाल, खुशमिजाज
(v) ना: नालायक, नाराज, नासमझ, नापसंद
(vi) गैर: गैरकानूनी, गैरजरूरी, गैरसरकारी, गैरहाजिर
(vii) ला: लाजवाब, लापरवाह, लावारिस, लापता
(viii) हम: हमशक्ल, हमवतन, हमसफर, हमउम्र, हमदर्द
प्रश्न 7: क्या एक ही शब्द में एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग भी होता है? कैसे?
उत्तर: हाँ, कई बार एक शब्द में ही एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग भी होता है। जैसे:
(i) असुरक्षित: अ+सु+रक्षित
(ii) अप्रत्यक्ष: अ+प्रति+अक्ष
(iii) प्रत्युपकार: प्रति+उप+कार
(iv) सुसंगठित: सु+सम्+गठित
(v) निरभिमानी: निर्+अभि+मानी
।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें