पद परिचय
प्रश्न 1: रीना अपने पिताजी के साथ दिल्ली गई। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:
उत्तरः रीना-- व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक
प्रश्न 2: सफेद घोड़ा तेज भाग रहा है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:
उत्तरः सफेद-- गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, 'घोड़ा' विशेष्य
प्रश्न 3: खीरा लजीज होता है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:
उत्तर: खीरा -- संज्ञा, जातिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग
प्रश्न 4: वह हमेशा सच बोलता है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:
उत्तर: हमेशा-- कालवाचक क्रियाविशेषण, 'बोलता है' क्रिया की विशेषता
प्रश्न 5: आनंद बहुत भाग्यशाली है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:
उत्तरः भाग्यशाली -- गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'आनंद' विशेष्य
प्रश्न 6: पद किसे कहते हैं?
उत्तर: वाक्य में प्रयुक्त शब्दों को पद कहते हैं।
प्रश्न 7: पद परिचय किसे कहते हैं?
उत्तरः वाक्य में प्रयुक्त शब्दों का व्याकरणिक परिचय देना ही पद परिचय अथवा व्याकरणिक परिचय कहलाता है।
प्रश्न 8: सीमा साइकिल से विद्यालय जाती है। -- रेखांकित का पद परिचय दीजिए:
उत्तरः साइकिल से -- जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, करण कारक
प्रश्न 9: जब मैं घर गई तो मोहन सो रहा था। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:
उत्तर: सो रहा था -- अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, भूतकाल
प्रश्न 10: वह लड़की अच्छा गाती है। -- रेखांकित पद का परिचय है:
उत्तर: वह -- सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, 'लड़की' विशेष्य
प्रश्न 11: मेरी बात पर वह बहुत हँसा। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:
उत्तर: बहुत -- परिमाणवाचक क्रियाविशेषण, 'हँसा' क्रिया की विशेषता
प्रश्न 12: घर में कौन रहता है? -- रेखांकित पद परिचय दीजिए:
उत्तर: घर में: जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, अधिकरण कारक
प्रश्न 13: नितिन दसवीं कक्षा में पढ़ता है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:
उत्तर: दसवीं -- संख्यावाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, 'कक्षा' विशेष्य
प्रश्न 14: दौड़कर जाओ और दवाई ले आओ। -- 'दौड़कर' पद का परिचय दीजिए:
उत्तरः दौड़कर -- रीतिवाचक क्रियाविशेषण, 'जाओ' क्रिया की विशेषता
प्रश्न 15: वह स्कूल से अभी-अभी आया है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए:
उत्तर: अभी-अभी -- स्थानवाचक क्रियाविशेषण, 'आया है' क्रिया की विशेषता
।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें