प्रश्न: निम्नलिखित प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दीजिए:
(i) किस तरह के आदमी को गधे की संज्ञा दी जाती है?
उत्तर: बिल्कुल बुद्धिहीन आदमी को
(ii) 'उसे मार गिराते तो दुनिया क्या कहती?'-- यह पंक्ति किसकी है?
उत्तर: हीरा की
(iii) अगर ईश्वर ने दोनों बैलों को वाणी दी होती, तो वे झूरी से क्या कहते?
(क) तुम हम गरीबों को क्यों निकाल रहे हो?
(ख) हमसे और ज्यादा मेहनत से काम ले लेते
(ग) हम तुम्हारी चाकरी में ही मर जाना पसंद करते
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
(iv) 'ल्हासा की ओर' पाठ के आधार पर बताइए कि लेखक को लंकोर पहुँचने में देरी क्यों हुई?
(क) लेखक का घोड़ा बहुत धीमे चल रहा था
(ख) लेखक ने घोड़े को धमकाया नहीं
(ग) लेकर गलत रास्ते पर चला गया था
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तरः उपर्युक्त सभी
(v) लेखक चाय पीने के लिए कहाँ ठहरा?
उत्तर: एक उपेक्षित छोड़े गए परित्यक्त चीनी किले में
(vi) तिब्बत में डाँड़ों के गाँवों में डाकुओं को कोई भय क्यों नहीं था?
उत्तर: क्योंकि वहाँ उन्हें पुलिस का कोई खतरा नहीं था
(vii) 'साँवले सपनों की याद' पाठ के आधार पर बताइए कि सालिम अली की आँखें किस के प्रति समर्पित थीं?
उत्तर: पक्षियों की तलाश एवं उनकी सुरक्षा के प्रति
(viii) 'प्रेमचंद के फटे जूते' पाठ के आधार पर बताइए कि प्रेमचंद के जूते एवं उनका पहनावा किस ओर संकेत करता है?
उत्तर: प्रेमचंद की आर्थिक स्थिति की ओर
(ix) 'कैदी और कोकिला' कविता के कवि कौन हैं?
उत्तरः माखनलाल चतुर्वेदी
(x) 'ग्रामश्री' कविता के कवि का नाम बताइए:
उत्तरः सुमित्रानंदन पंत
(xi) 'कैदी और कोकिला' कविता के आधार पर बताइए कि कवि ने अंग्रेजी शासन की तुलना किससे की है?
उत्तर: अंधकार से
(Xii) गोपियाँ कृष्ण की मुरली से क्यों जलती हैं?
उत्तर: कृष्ण मुरली बजाते समय गोपियों पर ध्यान नहीं देते।
(xiii) 'कोटिक ए कलधौत के धाम करील के कुंजन ऊपर वारौं' -- पंक्ति से क्या आशय है?
उत्तरः कवि रसखान ब्रज की काँटेदार झाड़ियों पर सोने की करोड़ों महल भी न्योछावर करने को तैयार हैं।
(xiv) कवि द्वारा 'ब्रिटिश राज का गहना' किसे कहा गया है?
उत्तर: हथकड़ियों को
(xv) कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों हो रही है?
उत्तरः कोयल के स्वतंत्र होने पर
(xvi) मरकत से भरे खुले डिब्बे (ग्राम) को किसने ढक रखा है?
उत्तरः नीले रंग के आसमान ने
(xvii) कवि ने अलसी की कली को कैसा बताया है?
उत्तर: नीलम जैसी
(xviii) 'प्रेमचंद के फटे जूते' पाठ के आधार पर बताइए कि प्रेमचंद क्या कहलाते थे?
(क) युग प्रवर्तक
(ख) महान कथाकार
(ग) उपन्यास सम्राट
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
(xix) प्रेमचंद के किस पैर का जूता फट गया था जिससे अंगुली बाहर निकल आई थी?
उत्तर: बाएँ पैर का
(xx) तिब्बत का सामाजिक जीवन कैसा है?
(क) समाज में जाति-पाँति व छुआछूत नहीं है
(ख) औरतें पर्दा नहीं करती हैं
(ग) वहाँ के लोग बिना भय के रहते हैं
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तरः उपर्युक्त सभी
..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें