संज्ञा/ कक्षा: आठ

 


संज्ञा

प्रश्न 1: संज्ञा किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए: 

उत्तरः किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण, दशा, भाव आदि के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं। जैसे: -- राजीव, आदमी, पक्षी, घर, किताब, नदी, वायु, पानी, विद्यार्थी, साहस, सुंदरता आदि।

प्रश्न 2: संज्ञा के कितने भेद होते हैं? उनके नाम लिखिए:

उत्तर: संज्ञा के तीन भेद होते हैं। उनके नाम हैं--(i) जातिवाचक संज्ञा, (ii) व्यक्तिवाचक संज्ञा और (iii) भाववाचक संज्ञा।

प्रश्न 3: जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए:

उत्तर: जो संज्ञा शब्द एक ही प्रकार के या एक जैसे व्यक्ति, वस्तु, प्राणी या स्थानों के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं तथा उस जाति के सभी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी तथा स्थानों का बोध कराते हैं, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे: लड़का, नदी, नगर, देश, विद्यालय, पहाड़, घर,  पुस्तक आदि।

प्रश्न 4: व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? उदाहरण सहित परिभाषा लिखिए:

उत्तर: जिस संज्ञा शब्द से किसी एक विशेष व्यक्त, प्राणी, वस्तु या स्थान का बोध होता है, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे:-- सुरेश, मोहन, ऐरावत, चेतक, गांडीव(अर्जुन के धनुष का नाम), भारत, जापान, गंगा, बागमती, रामायण, बाइबल आदि।

प्रश्न 5: भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए:

उत्तरः जिन संज्ञा शब्दों का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु या पदार्थ के गुण-धर्म, दोष, दशा, स्वभाव, भाव, अवस्था आदि का बोध कराने के लिए किया जाता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे: मिठास, ऊँचाई, गहराई, गरीबी, मोटापा, क्रोध, डर, हँसी, चोरी, प्रेम, सुंदरता आदि।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यास प्रश्नोत्तर (कक्षा: नौ)

संक्षिप्त प्रश्नोत्तरः व्याकरण (कक्षा: 9)

नेताजी का चश्मा/ स्वयं प्रकाश