नहीं जाऊँगा मैं पाठशाला
नहीं जाऊँगा मैं पाठशाला
मूल नेपाली: हरिभक्त कटुवाल
हिंदी अनुवाद: पुरुषोत्तम पोखरेल
पापा, नहीं जाऊँगा मैं पाठशाला
इतिहास पढ़ाया जाता है वहाँ बीते दिनों का
गणित के सूत्र भी
जंग लगे हुए कल-पुर्जों की तरह
बहुत पुराने हो चुके।
अब इच्छा नहीं होती मुझे जीने की
केवल इतिहास के पन्नों में
मुझे तो जीना है आने वाले दिनों में
इतिहास की गति को भी पार करते हुए
इतिहास से भी बढ़कर कुछ होना है मुझे।
इसीलिए
पापा, नहीं जाना चाहूँगा मैं पाठशाला
फ्रेमिंग करके रखे जा सकने वाले आदर्शों से भी बढ़कर
भोगी जाने वाली हकीकत
मुझे अच्छे लगती है।
बन चुके रास्तों में चलने से ज्यादा
रास्ते बनाते हुए चलना मुझे अच्छा लगता है।
इतिहास के पुराने और बड़े-बड़े ग्रंथ नहीं
फावड़े और हथौड़े चाहिए मेरे इन मजबूत बाजुओं को।
योजनाओं से नहीं
अपने पैरों से नापने हैं मुझे
ऊँची-ऊँची चोटियाँ
और चुकाना है मुझे
इस धरती के कर्ज को।
पापा, नहीं जाऊँगा मैं पाठशाला
इतिहास पढ़ाया जाता है वहाँ
मरे हुए दिनों का।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें