हिंदी का गृहकार्य/कक्षा- नौ
हिंदी का गृहकार्य
कक्षा- नौ
प्रश्न 1: (लॉकडाउन के समय) 'अगर मैं प्रधानाध्यापक होता' -- शीर्षक पर न्यूनतम 250 शब्दों का एक निबंध लिखिए।
प्रश्न 2: मोबाइल पर गेम खेलते हुए ज्यादा से ज्यादा समय बिताने वाले अपने भाई/बहन को उसके बदले पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने के लिए समझाते हुए एक पत्र लिखिए।
प्रश्न 3: इंटरनेट के माध्यम से पंचतंत्र और हितोपदेश की कहानियाँ पढ़िए और उनमें से आप को सबसे ज्यादा पसंद आई हुई कहानी अपनी भाषा में संक्षेप में लिखिए।
प्रश्न 4: पढ़ाई में कमजोर दो विद्यार्थियों के बीच अपने खराब परीक्षा परिणाम के कारणों पर चर्चा करते हुए विस्तार पूर्वक एक संवाद प्रस्तुत कीजिए।
प्रश्न 5: देशप्रेम से भरी किसी एक हिंदी कविता का संकलन कीजिए।
(उपर्युक्त संपूर्ण कार्य A4 sized ruled white paper में लिखिए। अपना नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, विषय, शैक्षिक सत्र, विषय शिक्षक आदि का उल्लेख करते हुए एक Cover Page भी बनाइए। विद्यालय खुलने के पहले ही दिन अपना गृहकार्य अपने विषय शिक्षक के हाथों सबमिट कीजिए।)
।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें