सूरदास के पद(MCQ)

 सूरदास के पद/वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर                 (MCQ)


प्रश्न 1: उद्धव कृष्ण का कौन-सा संदेश लेकर आए थे?

(a) प्रेम-संदेश 
(b) अनुराग-संदेश
(c) योग-संदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 2: कृष्ण की संगति में रहकर भी कौन उनके प्रेम से अछूते हैं?
(a) उद्धव
(b) गोपियाँ
(c) राधा
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3: उद्धव के व्यवहार की तुलना किसके पत्ते से की गई है?
(a) पीपल के
(b) कमल के
(c) केले के
(d) नीम के

प्रश्न 4: गोपियों को कृष्ण का व्यवहार कैसा प्रतीत होता है?
(a) उदार
(b) छलपूर्ण
(c) निष्ठुर
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 5: गोपियाँ स्वयं को क्या समझती हैं?
(a) डरपोक
(b) निर्बल
(c) अबला
(d) साहसी

प्रश्न 6: गोपियाँ किसके प्रेम में आसक्त हो गई हैं?
(a) उद्धव-प्रेम
(b) कृष्ण-प्रेम
(c) संगीत-प्रेम
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7: इनमें से किस पक्षी की तुलना गोपियों से की गई है?
(a) कोयल
(b) मोर
(c) हारिल
(d) चकोर

प्रश्न 8: किसने प्रेम की मर्यादा का उल्लंघन किया है?
(a) गोपियों ने
(b) उद्धव ने
(c) राजा ने
(d) कृष्ण ने

प्रश्न 9: कृष्ण का योग-संदेश लेकर कौन आए थे?
(a) उद्धव
(b) बलराम
(c) सेवक
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न10: 'क्षितिज' पुस्तक में दिए गए 'सूरदास के पद' पाठ के चारों दोहे कहाँ से लिए गए हैं? 

(a) सुरसारावली के भ्रमरगीत से

(b) सुरसारावली के भँवरगीत से

(c) सूरसागर के भ्रमरगीत से

(d) सूरसागर के भँवरगीत से


प्रश्न 11: गोपियाँ किस कारण व्याकुल हैं?

(a) कृष्ण वियोग के कारण

(b) शारीरिक व्याधि के कारण

(c) प्यास के कारण

(d) भूख के कारण 


प्रश्न 12: 'तन मन बिथा सही' पंक्ति में प्रयुक्त 'बिथा' शब्द का तत्सम रूप है: 

(a) व्यर्थ 

(b) व्यथा 

(c) बिना 

(d) मंथन 


प्रश्न 13: 'चाहति हुती गुहारी जितहिं तैं, उत तैं धार बही।'-- गोपियाँ किससे गुहार लगाना चाहती थीं? 

(a) राम से 

(b) प्रभु से 

(c) उधौ(उद्धव) से 

(d) कृष्ण से 


प्रश्न 14: उद्धव की योग संबंधी बातें गोपियों को कैसी लगती हैं? 

(a) खरबूजे के समान मधुर 

(b) गुड़ के समान मीठी 

(c) कड़वी ककड़ी के समान  

(d) हारिल पक्षी के समान चंचल


प्रश्न 15: गोपियों ने कृष्ण को किस प्रकार धारण किया था?

(a) मन से 

(b) कर्म से 

(c) वचन से

(d) सभी कथन सत्य हैं 


प्रश्न 16: ' जक री' शब्द का क्या अर्थ है?

(a) व्यर्थ होना

(b) रटना

(c) जर्जर होना 

(d) दुखी होना


प्रश्न 17: गोपियों ने योगरूपी व्याधि किसे देने की सलाह दी है?

(a) जो बीमार हो 

(b) जो ईश्वरभक्त हो 

(c) जो कृष्ण को ही भगवान माने 

(d) जिसका मन चकरी के समान चंचल हो


प्रश्न 18: 'समुझी बात कहत मधुकर के, समाचार सब पाए।' -- पंक्ति में 'मधुकर' शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है? 

(a) गोपियों के लिए 

(b)भौंरे के लिए 

(c) कृष्ण के लिए 

(d) उधौ(उद्धव) के लिए


प्रश्न 19: कृष्ण ब्रज से जाते समय अपने साथ गोपियों का क्या चुरा ले गए थे

(a) गोपियों के मन 

(b) माखन 

(c) दही 

(d) शहद


प्रश्न 20: गोपियों के अनुसार है सच्चा राजधर्म क्या है? 

(a) प्रजा का पालन 

(b) प्रजा के सुखों का ध्यान रखना 

(c) प्रजा को बिल्कुल न सताना 

(d) सभी कथन सत्य हैं


प्रश्न 21: 'हरि हैं राजनीति पढ़ि आए। समुझि बात कहत मधुकर के समाचार सब पाए।।'

--- उपर्युक्त काव्यपंक्ति के कवि हैं:

(a) तुलसीदास

(b) सूरदास

(c) कबीरदास 

(d) रसखान 


प्रश्न 22: 'मन की मन ही माँझ रही' -- पंक्ति में किस के मन की बात मन में ही रह गई?

(a) उद्धव के 

(b) गोपियों के 

(c) सूरदास के 

(d) श्री कृष्ण के


प्रश्न 23: गोपियाँ कौन-सी व्यथा सहन कर रही थीं?

(a) कृष्ण वियोग की 

(b) उद्धव के आने की 

(c) प्रेम में डूबने की 

(c) योग के प्राप्त करने की


प्रश्न 24: किसे सुनकर गोपियों की विरहाग्नि बढ़ गई?

(a) भ्रमर के गुंजन को सुनकर 

(b) सूरदास के गीतों को सुनकर 

(c) कृष्ण के योग संदेश को सुनकर 

(d) स्वयं के मन की आवाज को सुनकर


प्रश्न 25: गोपियाँ किस आशा में तन-मन की व्यथा सहन कर रही थीं?

(a) उद्धव के संदेश को सुनने की

(b) कृष्ण के आगमन की 

(c) उद्धव के आने की

(d) योग-संदेश प्राप्त करने की


















.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यास प्रश्नोत्तर (कक्षा: नौ)

संक्षिप्त प्रश्नोत्तरः व्याकरण (कक्षा: 9)

नेताजी का चश्मा/ स्वयं प्रकाश