राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद (MCQ)
राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद (MCQ)
प्रश्न 1: परशुराम ने किस के प्रेम के कारण लक्ष्मण का वध नहीं किया?
(a) शिव के
(b) राम के
(c) अपने पिता के
(d) विश्वामित्र के
प्रश्न 2: कविता में परशुराम का स्वभाव कैसा है?
(a) उदार
(b) लालची
(c) क्रोधी
(d) चंचल
प्रश्न 3: सहस्रबाहु की भुजाओं को किसने काट डाला था?
(a) लक्ष्मण ने
(b) राम ने
(c) विष्णु ने
(d) परशुराम ने
प्रश्न 4: परशुराम के वचन किसके समान कठोर हैं?
(a) वज्र के
(b) लोहे के
(c) पत्थर के
(d) काठ के
प्रश्न 5: शूरवीर अपनी वीरता कहाँ दिखाते हैं?
(a) घर में
(b) युद्धक्षेत्र में
(c) अपनी बातों में
(d) इनमें से कोई भी नहीं
प्रश्न 6: परशुराम शिव को क्या मानते हैं?
(a) पिता
(b) ईश्वर
(c) गुरु
(d) सेवक
प्रश्न 7: लक्ष्मण ने परशुराम के किस स्वभाव पर व्यंग्य किया है?
(a) चाटुकारिता(चापलूसी)
(b) आलसीपन
(c) मधुर वाणी
(d) बड़बोलापन
प्रश्न 8: शूरवीर को अपनी शूरता कहाँ प्रदर्शित करनी चाहिए?
(a) स्वयंवर के समय
(b) अपने को औरों से बड़ा बताने के लिए
(c) युद्धभूमि में
(d) राजभवन में
प्रश्न 9: 'तुम्ह तौ कालु हाँक जनु लावा'-- इस पंक्ति में निहित अलंकार है:
(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपक
(d) श्लेष
प्रश्न 10: परशुराम ने 'गाधिसूनु' शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?
(a) अपने लिए
(b) गुरु वशिष्ठ के लिए
(c) भगवान शिव के लिए
(d) विश्वामित्र के लिए
प्रश्न 11: धनुष तोड़ने वाले राजा को परशुराम ने राजसभा में क्या कहा?
(a) माफी माँगने को
(b) क्रोध करने को
(c) सभा से अलग होने को
(d) आत्मसमर्पण करने को
प्रश्न 12: 'चहत उड़ावन फूँकि पहारू'-- पंक्ति में लक्ष्मण ने किस की वीरता पर व्यंग्य किया है?
(a) विश्वामित्र की
(b) परशुराम की
(c) राम की
(c) स्वयं की
प्रश्न 13: शिव धनुष तोड़ने वाले को परशुराम ने किसके समान अपना शत्रु बताया?
(a) काल के समान
(b) सहस्रबाहु के समान
(c) विश्वामित्र के समान
(d) राजा जनक के समान
प्रश्न 14: राजसभा में आते ही परशुराम के क्रोधित होने का कारण क्या था?
(a) राजकुमारों को सभा में देखना
(b) शिवधनुष का टूटना
(c) लक्ष्मण का परशुराम से व्यंगपूर्ण बात करना
(d) विश्वामित्र का चुप रहना
प्रश्न 15: परशुराम के बढ़ते हुए क्रोध को देखकर लक्ष्मण को किसने इशारा करके बोलने से मना किया?
(a) विश्वामित्र ने
(b) राजा जनक ने
(c) राम ने
(d) सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने
प्रश्न 16: 'कुटिल कालबस निज कुलघालकु' में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) उत्प्रेक्षा
प्रश्न 17: 'कौसिक सुनहु मंद येहु बालकु। कुटिल कालबस निज कुल घालकु।।' -- पंक्तियों में परशुराम ने लक्ष्मण को कैसा बालक बताया है?
(a) मंदबुद्धि
(b) काला
(c) कुटिल
(d) चतुर
प्रश्न 18: 'रे नृपबालक कालबस बोलत तोहि न संभार। धनुही सम त्रिपुरारीधनु विदित सकल संसार।।' -- इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(a) वीर रस
(b) हास्य रस
(c) रौद्र रस
(d) शांत रस
प्रश्न 19: 'अहो मुनीसु महाभट मानी' -- पंक्ति में 'महाभट' का प्रयोग किस संदर्भ में किया गया है?
(a) व्यंग के
(b) हास्य के
(c) क्रोध के
(d) दुःख के
प्रश्न 20: परशुराम लक्ष्मण को बार-बार क्या दिखाकर डरा रहे थे?
(a) धनुष-बाण
(b) फरसा अथवा कुल्हाड़ी
(c) वीरता
(d) ब्राह्मण वेश
प्रश्न 21: कौन-सी विशेषता वीर योद्धा की नहीं है?
(a) वीर योद्धा देवता, ब्राह्मण, ईश्वरभक्त और गायों पर अपनी वीरता नहीं दिखाते
(b) वे अपनी वीरता का बखान नहीं करते
(c) वे शत्रु को बहुत गाली देते हैं
(d) वे रणभूमि में वीरता का प्रदर्शन करते हैं
प्रश्न 22: 'देखि कुठारू सरासन बाना। मैं कछु कहा सहित अभिमाना।।' -- काव्यांश के वक्ता कौन हैं?
(a) श्रीराम
(b) लक्ष्मण
(c) परशुराम
(d) विश्वामित्र
प्रश्न 23: 'अहो मुनीसु महाभट मानी' में 'मुनिसु' किसे कहा गया है?
(a) विश्वामित्र को
(b) वशिष्ठ को
(c) परशुराम को
(d) देवर्षि नारद को
प्रश्न 24: लक्ष्मण परशुराम की बातों को क्यों सहन कर रहे थे?
(a) उन से डरकर
(b) उन्हें वृद्ध समझकर
(c) उन्हें शिवभक्त जानकर
(d) उन्हें भृगुसुत और ब्राह्मण समझ कर
प्रश्न 25: लक्ष्मण ने परशुराम को वीर समझ लिया--
(a) उनकी वेशभूषा देखकर
(b) उनकी बातें सुनकर
(c) उनकी कुल्हाड़ी और धनुष बाण देखकर
(d) उनका क्रोध देख कर
.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें