नेताजी का चश्मा (MCQ)
नेताजी का चश्मा (MCQ)
प्रश्न 1: चश्मेवाले के प्रति पानवाले के मन में कैसी भावना थी?
(a) घृणा की
(b) उत्साह की
(c) उपेक्षा की
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2: किसे देखकर हालदार के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान फ़ैल गई?
(a) पानवाले को
(b) बच्चे को
(c) मूर्ति के चेहरे को
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3: चश्मेवाले को पानवाला क्या समझता था?
(a) कैप्टन
(b) पागल
(c) ईमानदार
(d) गरीब
प्रश्न 4: एक बार कस्बे से गुजरते समय हालदार को मूर्ति में क्या अंतर दिखाई दिया?
(a) मूर्ति पर चश्मा नहीं था
(b) मूर्ति टूटी हुई थी
(c) मूर्ति गंदी थी
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5: नेताजी की बगैर चश्मे वाली मूर्ति किसे बुरी लगती थी?
(a) हालदार को
(b) कस्बेवालों को
(c) पानवाले को
(d) चश्मेवाले को
प्रश्न 6: पहली बार कस्बे से गुजरने पर हालदार मूर्ति पर क्या देखकर चौंके?
(a) नेताजी की टोपी
(b) काला छाता
(c) रियल चश्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7: हालदार का स्वभाव कैसा था?
(a) सनकी
(b) पागल
(c) भावुक
(d) चंचल
प्रश्न 8: हालदार साहब किस बात पर दुखी हो गए?
(a) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर
(b) नेताजी की मूर्ति को देखकर
(c) पानवाले को देखकर
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9: नेताजी की मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?
(a) करीब चार फुट
(b) करीब तीन फुट
(c) करीब पाँच फुट
(d) करीब दो फुट
प्रश्न 10: मास्टर मोतीलाल नेताजी का चश्मा क्यों नहीं बना पाया होगा?
(a) वह बनाना भूल गया होगा
(b) बारीकी के चक्कर में चश्मा टूट गया होगा
(c) दोनों विकल्प सही है
(d) दोनों विकल्प गलत हैं
प्रश्न 11: मास्टर ने किसकी मूर्ति बनाई थी?
(a) हालदार साहब की
(b) नेताजी की
(b) चश्मे वाले की
(c) गांधीजी की
प्रश्न 12: नेता जी की मूर्ति बनाने वाला व्यक्ति कौन था?
(a) नगरपालिका का अधिकारी
(b) हाई स्कूल का ड्राॅइंग मास्टर
(c) हालदार साहब
(d) कैप्टन चश्मे वाला
प्रश्न 13: अच्छे मूर्तिकारों की जानकारी किसे नहीं थी?
(a) ड्राॅइंग मास्टर को
(b) पान वाले को
(c) हालदार साहब को
(d) बोर्ड के अधिकारियों को
प्रश्न 14: 'हालदार साहब ने सोचा, आज वहाँ रुकेंगे नहीं, पान भी नहीं खाएँगे।' --- हालदार के पान न खाने के पीछे क्या कारण था?
(a) पान वाला मर गया था
(b) चश्मे वाला मर गया था
(c) वहाँ अब पान की दुकान नहीं थी
(b) वहाँ अब अच्छे पान नहीं मिल रहे थे
प्रश्न 15: हालदार साहब ने ड्राइवर को क्या आदेश दिया था?
(a) जीप को तेज चलाने का
(b) जीप से उतरने का
(c) चौराहे पर नहीं रुकने का
(d) पान खरीद कर लाने का
प्रश्न 16: पानवाले के द्वारा कैप्टन को लंगड़ा कहा जाना हालदार साहब को बुरा लगा क्योंकि--
(a) अपांग होते हुए भी कैप्टन देशभक्ति की भावना रखता था
(b) उन्हें किसीका भी मजाक उड़ाया जाना पसंद नहीं था
(c) मूर्ति पर चश्मा लगाना उन्हें अच्छा नहीं लगता था
(d) पानवाला उन्हें पसंद नहीं था
प्रश्न 17: हालदार साहब के अनुसार देशभक्ति आजकल क्या होती जा रही है?
( a) प्रेम की भावना
(b) घृणा की भावना
(c) मजाक की भावना
(d) त्याग की भावना
प्रश्न 18: हालदार साहब किस आदत से मजबूर थे?
(a) चौराहे पर खड़ी मूर्ति को देखने की
(b) अटेंशन की मुद्रा में खड़े होने की
(c) जीप में यात्रा करने की
(d) पान वाले से बात करने की
प्रश्न 19: हालदार साहब किसे देखकर अवाक रह गए?
(a) पान वाले को
(b) चश्मे वाले को
(c) बंद दुकान को
(d) मूर्ति को
प्रश्न 20: 'नेताजी का चश्मा' पाठ के लेखक का नाम है--
(a) हालदार साहब
(b) रामवृक्ष बेनीपुरी
(c) स्वयं प्रकाश
(d) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
प्रश्न 21: हालदार साहब को कस्बे के नागरिकों का कौन-सा प्रयास सराहनीय लगा?
(a) मूर्ति की कमी दूर करना
(b) चौराहे पर मूर्ति लगाना
(c) पानवाले का पान खिलाना
(d) चश्मों का बार-बार बदलना
प्रश्न 22: कस्बे या चौराहे पर मूर्ति लगाने के क्या उद्देश्य हो सकते हैं?
(a) उनके आदर्शों का स्मरण करना
(b) लोगों में देशभक्ति की भावना जगाना
(c) चौराहे को पहचान देने का प्रयास करना
(d) उपर्युक्त तीनों विकल्प सही हैं
प्रश्न 23: नेताजी का ओरिजिनल चश्मा कहाँ था?
(a) पानवाले के पास
(b) कैप्टन चश्मेवाले के पास
( c) मूर्तिकार के पास
(d) बना ही नहीं था
प्रश्न 24: कैप्टन की मृत्यु के बाद कस्बे में घुसने से पहले हालदार साहब के मन में क्या ख्याल आया?
(a) चौराहे पर सुभाष की मूर्ति तो होगी पर मूर्ति की आँखों पर चश्मा नहीं होगा
(b) चौराहे पर सुभाष की मूर्ति भी होगी और आँखों पर चश्मा भी होगा
(c) अब चौराहे पर सुभाष की मूर्ति ही नहीं होगी
(d) चौराहे पर कैप्टन की शोकसभा मनाई जा रही होगी
प्रश्न 25: 'बार-बार सोचते, क्या होगा उस कौम का जो अपने देश की खातिर घर-गृहस्थी-जवानी-जिंदगी सब कुछ होम देने वालों पर भी हँसती है...' -- पंक्ति में बार-बार सोचने वाला व्यक्ति कौन है?
(a) चश्मे वाला
(b) नेताजी सुभाष
(c) हालदार साहब
(d) पानवाला
।।
Utsa
जवाब देंहटाएं