बालगोबिन भगत (MCQ)

 


बालगोबिन भगत (MCQ)


प्रश्न 1: 'बालगोबिन भगत' पाठ के लेखक कौन हैं?

(a) स्वयं प्रकाश 

(b) महादेवी वर्मा 

(c) रामवृक्ष बेनीपुरी 

(d) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना


प्रश्न 2: गृहस्थ होते हुए भी बालगोबिन भगत साधु थे क्योंकि--

(a) वे पीले वस्त्र पहनते थे 

(b) सिर पर जटा धारण करते थे 

(c) साधु की सब परिभाषाओं पर खरे उतरने वाले व्यक्ति थे 

(d) प्रतिदिन मंदिर जाते थे


प्रश्न 3: बालगोबिन भगत किसे 'साहब' मानते थे?

(a) श्रीराम को

(b) श्रीकृष्ण को 

(c) कबीर को 

(d) अंग्रेज को


प्रश्न 4: बालगोबिन भगत के विषय में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

 (a) कभी झूठ नहीं बोलते थे

(b) खरा व्यवहार रखते थे 

(c) दो टूक बात करते थे 

(d) खामखाह झगड़ा मोल लेते थे


प्रश्न 5: 'जो कुछ खेत में पैदा होता सिर पर लादकर बालगोबिन भगत पहले उसे साहब के दरबार में ले जाते।' -- पंक्ति में 'साहब के दरबार' से मतलब है: 

(a) मंदिर से 

(b) मस्जिद से 

(c) गुरुद्वारे से 

(d) कबीरपंथी मठ से 


प्रश्न 6: गंगा स्नान के लिए जाते समय भगत भिक्षा नहीं माँगते थे क्योंकि--

(a) वे गृहस्थ थे और भिक्षा माँगने के खिलाफ थे 

(b) उन्हें उपवास करना अच्छा लगता था 

(c) रास्ते में उनके बहुत सारे रिश्तेदार थे

(d) उन्हें भूख नहीं लगती थी


प्रश्न 7: आषाढ़ की रिमझिम में समूचा गाँव खेतों में क्यों उमड़ पड़ता है?

(a) भगत का संगीत सुनने के लिए 

(b) भगत के साथ गाना गाने के लिए 

(c) फसल काटने के लिए 

(d) धान की रोपनी के लिए


प्रश्न 8: भगत ने घर छोड़ने की धमकी किसे दी थी?

(a) अपने बेटे को 

(b) अपनी पतोहू को 

(c) अपनी पत्नी को 

(d) पतोहू के भाई को


प्रश्न 9: अपने बेटे की चिता को भगत ने किससे आग दिलवाई? 

(a) अपने भाई से

(b) पतोहू से 

(c) गाँव वालों से 

(d) पतोहू के भाई से 


प्रश्न 10: पतोहू घर छोड़कर नहीं जाना चाहती थी क्योंकि--

(a) उसे अपना घर अच्छा लगता था 

(b) वहाँ वह अकेले रहना चाहती थी

(c) क्योंकि वह भगत को अकेले नहीं छोड़ना चाहती थी

(d) उसे वह गाँव अच्छा लगता था


प्रश्न 11: बालगोबिन भगत प्रतिवर्ष कहाँ जाया करते थे?

(a) खेती करने के लिए 

(b) तालाब पर नहाने के लिए 

(c) पहाड़ चढ़ने के लिए 

(d) गंगा-स्नान के लिए


प्रश्न 12: अपने एकमात्र पुत्र की श्राद्ध की अवधि पूर्ण होने पर भगत ने क्या किया?

(a) क्रिया-कर्म का कार्य पूर्ण किया 

(b) पुत्रवधू को उसके भाई के साथ भेज दिया

(c) बेटे की मृत्यु का उत्सव मनाया 

(d) इनमें से कोई नहीं


प्रश्न 13: 'संझा' गाते समय भगत और गाँव वालों के द्वारा कौन-कौन से वाद्ययंत्र बजाए जाते थे?

(a) खंजड़ी और वीणा 

(b) करताल और ढोलक 

(c) खंजड़ी और करताल

(d) ढोलक और खंजड़ी 


प्रश्न 14: भगत के मस्तक पर हमेशा क्या चमकता रहता था?

(a) चमकीला वस्त्र 

(b) रामानंदी चंदन

(c) सोने का कोई अलंकार

(d) इनमें से कोई भी नहीं


प्रश्न 15: भगत सिर पर क्या पहनते थे?

(a) पगड़ी

(b) साफा 

(c) कनफटी टोपी 

(d) अंगवस्त्र


प्रश्न 16: जाड़े के दिनों में शरीर पर भगत क्या ओढ़े रहते?

(a) लाल कमली 

(b) पीली कमली 

(c) सफेद कमली

(d) काली कमली


प्रश्न 17: भगत के गले में क्या बँधा रहता था?

(a) सोने की बेडौल माला

(b) चाँदी की बेडौल माला 

(c) ताँबे की बेडौल माला 

(d) तुलसी की बेडौल माला


प्रश्न 18: 'खेतीबारी करते, परिवार रखते भी, बालगोबिन भगत साधु थे...' -- लेखक भगत के बारे में ऐसा क्यों सोचते हैं?

(a) क्योंकि उनका व्यवहार और चरित्र साधु की तरह था 

(b) क्योंकि वे नित्य स्नान करते थे 

(c) क्योंकि वे भजन गाते थे 

(d) क्योंकि वे उपवास रखते थे


प्रश्न 19: बालगोबिन भगत का बेटा कैसा था?

(a) सुस्त और बोदा-सा 

(b) परिश्रमी 

(c) आलसी

(d) बहुत ही चालाक 


प्रश्न 20: 'मैं चली जाऊँगी तो बुढ़ापे में कौन आपके लिए भोजन बनाएगा, बीमार पड़े, तो कौन एक चुल्लू पानी भी देगा? मैं पैर पड़ती हूँ, मुझे अपने चरणों से अलग नहीं कीजिए।' -- यह कथन किसका है?

(a) भगत की पत्नी का

(b) भगत की बहन का 

(c) भगत की पतोहू का 

(d) भगत की नौकरानी का


प्रश्न 21: पुत्र के शव के पास बैठकर बालगोबिन भगत क्या करने लगे?

(a) विलाप करने लगे

(b) गीता पढ़ने लगे 

(c) भजन-कीर्तन गाने लगे

(d) फूट-फूटकर रोने लगे


प्रश्न 22: बालगोबिन भगत के गायन की विशेषता नहीं है--

(a) उनका स्वर बहुत मधुर था 

(b) वे हमेशा कबीर के भजन ही गाते थे 

(c) वे गाते समय अपनी खंजड़ी भी बजाते थे 

(d) वे बहुत बेसुरा गाते थे


प्रश्न 23: बालगोबिन भगत कबीर के आदर्शों पर चलते थे क्योंकि--

(a) कबीर भगवान का रूप थे 

(b) वह कबीर की विचारधारा से प्रभावित थे

(c) कबीर उनके गाँव के मुखिया थे 

(d) कबीर उनके परम मित्र थे


प्रश्न 24: बालगोबिन भगत का कौन-सा कार्य और व्यवहार लोगों के आश्चर्य का विषय था?

(a) गीत गाते रहना

(b) किसी से झगड़ा न करना 

(c) अपना काम स्वयं करना

(d) जीवन के सिद्धांत और आदर्शों का अपने आचरण में गहराई से पालन करना


प्रश्न 25: भगत के द्वारा पतोहू को उसके भाई के साथ भेजना उनके चरित्र के किस गुण का बोध कराता है?

(a) उनके स्वार्थी स्वभाव का

(b) पुत्रवधू के प्रति मोह का

(c) उनकी दूरदृष्टि और त्याग भावना का

(d) इनमें से कोई नहीं













..

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यास प्रश्नोत्तर (कक्षा: नौ)

संक्षिप्त प्रश्नोत्तरः व्याकरण (कक्षा: 9)

नेताजी का चश्मा/ स्वयं प्रकाश