पद परिचय (MCQ)

 पद परिचय (MCQ)


निम्नलिखित वाक्यों में से रेखांकित पदों का पद परिचय दीजिए:


1: मधुरिमा दिल्ली जा रही है।

(क) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन,  कर्म कारक

(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक

(ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक 

(घ) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक


2:   सूरदास ने सूरसागर की रचना की।

(क) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक 

(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, संबंध कारक

(ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक 

(घ) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, करण कारक


3: वह नित्य घूमने जाता है। 

(क) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'घूमने जाता है' क्रिया की विशेषता

(ख) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'घूमने जाता है' क्रिया की विशेषता

(ग) अव्यय, स्थानवाचक क्रियाविशेषण, 'घूमने जाता है' क्रिया की विशेषता

(घ) अव्यय, कालवाचक क्रियाविशेषण, 'घूमने जाता है' क्रिया की विशेषता


4: मेरा छोटा भाई हँस रहा है।

(क) सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, वर्तमान काल, कर्मवाच्य

(ख) अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, एकवचन, भूतकाल, कर्तृवाच्य

(ग) सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, बहुवचन, भविष्यत काल, कर्मवाच्य

(घ) अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, वर्तमान काल, कर्तृवाच्य


5: यह साइकिल किसकी है?

(क) निश्चयवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक

(ख) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, 'साइकिल' विशेष्य 

(ग) पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक 

(घ) संबंधवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक


6: वह पुस्तक पढ़ता है।

(क) सार्वनामिक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक 

(ख) पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक

(ग) निजवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक

(घ) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक


7: आजकल हमारा देश प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा है।

(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक

(ख) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक

(ग) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, अधिकरण कारक

(घ) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक


8: सुरेखा कम बोलती है।

(क) परिमाणवाचक विशेषण, 'बोलती है' क्रिया की विशेषता

(ख) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण, 'सुरेखा' की विशेषता बताने 

(ग) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण, 'बोलती है' क्रिया की विशेषता

(घ) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, 'बोलती है' क्रिया की विशेषता


9: सृष्टि ने एक सुंदर चित्र बनाया। 

(क) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, 'चित्र' विशेष्य 

(ख) संख्यावाचक विशेषण, एकवचन,  पुल्लिंग, 'चित्र' विशेष्य

(ग) गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, 'चित्र' विशेष्य 

(घ) गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, 'चित्र' विशेष्य 


10: वह स्कूल से अभी-अभी आया है।

(क) सकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, भूतकाल 

(ख) अकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मवाच्य 

(ग) अकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृवाच्य 

 (घ) अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, भूतकाल


11:  माधव अपनी कक्षा में उपस्थित नहीं है।

(क) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक 

(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक 

(ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक 

(घ) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन,  कर्म कारक


12: लोग कहीं न कहीं चले गए होंगे।

(क) कालवाचक क्रियाविशेषण, 'चले गए होंगे' क्रिया की विशेषता

 (ख) स्थानवाचक क्रियाविशेषण, 'चले गए होंगे' क्रिया की विशेषता

 (ग)परिमाणवाचक क्रियाविशेषण, 'चले गए होंगे' क्रिया की विशेषता

 (घ) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, 'चले गए होंगे' क्रिया की विशेषता


13: आप कल दस बजे जरूर आ जाना।

(क) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, बहुवचन, कर्ता कारक 

(ख) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक 

(ग) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक

(घ) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक


14: अहा! कितना सुहावना मौसम है।

(क) विस्मयादिबोधक अव्यय, भाव -- शोक

(ख) विस्मयादिबोधक अव्यय, भाव -- दुख 

(ग) विस्मयादिबोधक अव्यय, भाव -- हर्ष 

(घ) विस्मयादिबोधक अव्यय, भाव -- घृणा 


15: हमें बुराइयों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

(क) समुच्चयबोधक अव्यय, 'बुराइयों' तथा 'आवाज' को जोड़ रहा है

(ख) संबंधबोधक अव्यय, 'बुराइयों' तथा 'आवाज' को जोड़ रहा है 

(ग) संबंधबोधक अव्यय, 'हमें' तथा 'आवाज' को जोड़ रहा है

(घ) संबंधबोधक अव्यय, 'हमें' तथा 'चाहिए' को जोड़ रहा है


16: रीना अपने पिताजी के साथ दिल्ली गई है।

(क) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक 

(ख) भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक

(ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक

(घ) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक


17: चिड़िया पेड़ पर बैठी है।

(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग अधिकरण कारक

(ख) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक

(ग) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक

(घ) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, अधिकरण कारक 


18: बच्चों ने अपना काम कर लिया था

(क) अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, बहुवचन, भूतकाल 

(ख) सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, भूतकाल

(ग) सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, बहुवचन, वर्तमान काल 

(घ) सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, बहुवचन, भूतकाल


19: वह लड़का अच्छा लिखता है।

(क) सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक 

(ख) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'लड़का' विशेष्य

(ग) सार्वनामिक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, 'लड़का' विशेष्य

(घ) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, 'लड़का' विशेष्य 


20: आनंद बहुत भाग्यशाली है।

(क) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'आनंद' विशेष्य

(ख) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, 'आनंद' विशेष्य

(ग) गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, 'आनंद' विशेष्य

(घ) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'बहुत' विशेष्य


21: सीमा साइकिल से स्कूल जाती है।

(क) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, बहुवचन, करण कारक 

(ख) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, करण कारक

(ग) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, अपादान कारक

(घ) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करण कारक


22: हर्ष गीत गा रहा है।

(क) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक

(ख) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक

(ग) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक

(घ) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक


23: मोहन पाँचवीं कक्षा में पढ़ता है। 

(क) क्रमसूचक संख्यावाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'कक्षा' विशेष्य

(ख) क्रमसूचक संख्यावाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, 'कक्षा' विशेष्य

(ग) क्रमसूचक संख्यावाचक विशेषण, बहुवचन, स्त्रीलिंग, 'कक्षा' विशेष्य 

(घ) क्रमसूचक संख्यावाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, 'मोहन' विशेष्य


24: वाह! कितना सुंदर दृश्य है। 

(क) अव्यय, समुच्चयबोधक, हर्षसूचक 

(ख) अव्यय, विस्मयादिबोधक, हर्षसूचक

(ग) अव्यय, विस्मयादिबोधक, घृणासूचक 

(घ) अव्यय, विस्मयादिबोधक, शोकसूचक


25: वह स्कूल से अभी-अभी आया है।

(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अपादान कारक

(ख)  जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, अपादान कारक

(ग) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अपादान कारक

(घ) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अपादान कारक










।।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यास प्रश्नोत्तर (कक्षा: नौ)

संक्षिप्त प्रश्नोत्तरः व्याकरण (कक्षा: 9)

नेताजी का चश्मा/ स्वयं प्रकाश