कक्षा-नौ/ प्रश्नोत्तर लेखन अभ्यास
प्रश्नोत्तर लेखन अभ्यास
प्रश्न 1: कांजीहौस में पशुओं की जो दुर्दशा थी, उसका वर्णन कीजिए:
प्रश्न 2: क्या कांजीहौस की स्थिति का चित्रण अंग्रेज़ों की जेलों की ओर संकेत करता है? तर्क सहित समझाइए:
प्रश्न 3: सुमति के साथ ल्हासा की यात्रा के समय लेखक सांकृत्यायन किस वेश में था? उसे ठहरने की कैसी जगह मिली?
प्रश्न 4: मनुष्य पक्षियों की मधुर आवाज को सुनकर क्यों रोमांच अनुभव नहीं कर सकता?
प्रश्न 5: 'तुम भी जूते और टोपी के आनुपातिक मूल्य के मारे हुए थे।' इस पंक्ति में निहित व्यंग्य स्पष्ट कीजिए:
।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें