ई-पोर्टफोलियो के लिए कार्य
ई-पोर्टफोलियो के लिए कार्य
(1) स्वमूल्यांकन
आपने हिंदी पाठ्यपुस्तक में सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' द्वारा रचित वर्षा और वसंत ऋतुओं पर आधारित दो कविताएँ पढ़ी हैं। वसंत ऋतु पर 'निराला' ने एक और कविता 'ध्वनि' की भी रचना की है। इस कविता का संग्रह कीजिए।
(2) समूहगत मूल्यांकन
कवि ऋतुराज के द्वारा रचित 'कन्यादान' कविता एक माँ के द्वारा अपनी बेटी को दिए गए उपदेशों पर आधारित एक कविता है। कवियों ने माँ की महिमा का वर्णन करते हुए भी अगणित कविताओं की रचना की है। उन कविताओं का संग्रह कीजिए:
(3) सह मूल्यांकन
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए और अपने सहपाठी विद्यार्थियों से परीक्षण करवाइए:
(क) कवि बादल से फुहारने अथवा रिमझिम बरसने के स्थान पर गरजकर बरसने के लिए क्यों कहता है?
(ख) फागुन में ऐसा क्या होता है जो बाकी ऋतुओं से भिन्न होता है?
(ग) आपकी दृष्टि में कन्या के साथ दान की बात करना कहाँ तक उचित है?
(घ) लेखक यशपाल को नवाब साहब के किन हाव-भावों से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं हैं?
(ङ) 'मानवीय करुणा की दिव्य चमक' पाठ में आए उन प्रसंगों का उल्लेख कीजिए जिनसे फादर कामिल बुल्के का हिंदी प्रेम प्रकट होता है:
(4) परियोजना कार्य
(क) 'जॉर्ज पंचम की नाक' पाठ में उल्लेख किए गए देशभक्त शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस, दादाभाई नौरोजी, गोखले (गोपाल कृष्ण गोखले), तिलक (बाल गंगाधर तिलक), शिवाजी, काँवसजी जहाँगीर, गांधी जी (महात्मा गांधी), सरदार बल्लभ भाई पटेल, विट्ठल भाई पटेल, महादेव देसाई, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर, राजा राममोहन राय, चंद्रशेखर आजाद, बिस्मिल (राम प्रसाद 'बिस्मिल') मोतीलाल नेहरू, मदन मोहन मालवीय, सुंदर शास्त्री सत्यमूर्ति, लाला लाजपत राय, भगत सिंह आदि देशभक्त शहीदों के चित्रों का संग्रह कीजिए और उन चित्रों का कोलाज(collage) बनाइए:
(ख) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी लिखिए:
।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें