कक्षा ९(नौ) के लिए पोर्टफोलियो कार्य
पोर्टफोलियो कार्य
(1) स्व मूल्यांकन
आपने अपने पाठ्यक्रम में कबीर की कुछ साखियाँ (दोहे) और सबद पढ़े हैं। कबीर ने इस तरह सैकड़ों की संख्या में दोहे और सबदों की रचना की है। उनमें से लोकप्रिय 10(दस) दोहों का संकलन कीजिए:
(2) समूहगत मूल्यांकन
कैदी और कोकिला के अलावा माखनलाल चतुर्वेदी के द्वारा रचित अन्य कविताओं का संग्रह कीजिए:
(3) सहपाठी मूल्यांकन
निम्नलिखित 5 प्रश्नों के उत्तर शुद्ध वर्तनी और सुंदर हस्तलेखन के साथ लिखिए और अपने सहपाठी से मूल्यांकन करवाइए:
(क) सखी ने गोपी से कृष्ण का कैसा रूप धारण करने का आग्रह किया था? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए:
(ख) 'कैदी और कोकिला' कविता के आधार पर पराधीन भारत की जेलों में दी जाने वाली यंत्रणाओं का वर्णन कीजिए:
(ग) बच्चों का काम पर जाना धरती के एक बड़े हादसे के समान क्यों है?
(घ) लॉरेंस की पत्नी फ्रीडा ने ऐसा क्यों कहा होगा कि मेरी छत पर बैठने वाली गौरैया लॉरेंस के बारे में ढेर सारी बातें जानती है?
(ङ) नीचे दी गई पंक्तियों में निहित व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए:
--- जूता हमेशा टोपी से कीमती रहा है। अब तो जूते की कीमत और बढ़ गई है और एक जूते पर पचीसों टोपियाँ न्योछावर होती हैं।
(4) परियोजना कार्य
विषय उत्कर्षता कार्य:
(क) गौरैया, कौआ, कबूतर, बत्तख, मोर, कोयल, मैना, शुतुरमुर्ग, उल्लू, सारस, तीतर, तोता, हंस, गीद्ध, मुर्गी, रामचिरैया, हुदहुद, चील, टर्की, खंजन, कठफोड़वा, बुलबुल, धनेश, फ्लेमिंगो, पेंग्विन, किवी, बगुला, बाज आदि विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के चित्र संग्रह कीजिए और उन चित्रों का एक सुंदर कोलाज बनाइए:
(ख) सालिम अली की जीवनी सचित्र प्रस्तुत कीजिए:
।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें