प्रश्न 1: कोयल की कूक सुनकर कवि की क्या प्रतिक्रिया थी?
प्रश्न 2: कवि ने कोकिल के बोलने के किन कारणों की संभावना बताई?
उत्तर: कवि ने कोकिल के बोलने के कई कारणों की संभावना व्यक्त की है। उनके अनुसार--
(i) कोयल शायद कोई बहुत जरूरी संदेशा लेकर आई हो।
(ii) उसने कहीं किसी क्रांति के दावानल की ज्वाला देख ली हो और उसकी खबर देने आई हो।
(iii) देशवासियों में मधुर विद्रोह बीज बोने के लिए बोल उठी हो ।
(iv) अंग्रेज शासन से मुक्ति की रणभेरी बजा रही हो।
(v) कैदियों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने आई हो।
प्रश्न 3: किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों?
प्रश्न 4: कविता के आधार पर पराधीन भारत की जेलों में दी जाने वाली यंत्रणाओं का वर्णन कीजिए।
(क) मृदुल वैभव की रखवाली-सी, कोकिल बोलो तो।
(ख) हूँ मोट खींचता लगा पेट पर जूआ, खाली करता हूँ ब्रिटिश अकड़ का कूँआ।
प्रश्न 6: अर्धरात्रि में कोयल की चीख से कवि को क्या अंदेशा है?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें