कैदी और कोकिला
कवि: माखनलाल चतुर्वेदी
प्रश्न 9: हथकड़ियों को गहना क्यों कहा गया है?
प्रश्न 11: काव्य-सौंदर्य स्पष्ट कीजिए--
(क) किस दावानल की ज्वालाएँ हैं दीखीं?
उत्तर: (i) पंक्ति प्रश्न शैली में है, जो कथन को प्रभावात्मक बनाती है।
(ii) 'दावानल', 'ज्वाला' जैसे तत्सम शब्दों का सहज प्रयोग किया गया है।
(ख) तेरे गीत कहावें वाह, रोना भी है मुझे गुनाह!
देख विषमता तेरी-मेरी, बजा रही तिस पर रणभेरी!
उत्तर: (i) पंक्तियों में कोयल की मधुर आवाज और कवि को मिली यातनाओं का तुलनात्मक और मार्मिक वर्णन है।
(iii) भाषा अत्यंत सरल, प्रवाहमयी, संगीतात्मक और तुकांत है।
(iv) 'तेरी-मेरी' में अनुप्रास अलंकार का प्रयोग है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें