बालगोबिन भगत/ रामवृक्ष वेनीपुरी (संक्षिप्त प्रश्नोत्तर)
बालगोबिन भगत
प्रश्न 1: 'बालगोबिन भगत' पाठ के लेखक का नाम क्या है?
उत्तर: रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न 2: बालगोबिन भगत किसके पद गाया करते थे?
उत्तरः कबीरदास के
प्रश्न 3: बालगोबिन भगत के गाँव के लोगों का मुख्य पेशा क्या था?
उत्तरः खेतीबाड़ी
प्रश्न 4: बालगोबिन भगत की आयु कितनी थी?
उत्तरः 60 वर्ष से ऊपर
प्रश्न 5: बालगोबिन भगत कैसी टोपी पहना करते थे?
उतरः कबीरपंथियों की जैसी
प्रश्न 6: भगत जी कबीर को क्या मानते थे?
उत्तरः साहब
प्रश्न 7: भगत जी अपनी फसल सबसे पहले कहाँ ले जाते थे?
उत्तरः कबीरपंथी मठ में
प्रश्न 8: लेखक बालगोबिन भगत की किस विशेषता पर अत्यंत मुग्ध थे?
उत्तर: उनके मधुर गायन पर
प्रश्न 9: बालगोबिन भगत के गीतों में कौन-सा भाव व्यक्त होता था?
उत्तर: ईश्वर भक्ति का
प्रश्न 10: बालगोबिन भगत के संगीत-साधना का चरमोत्कर्ष कब देखा गया?
उत्तरः जब उनके इकलौते बेटे की मृत्यु हुई
प्रश्न 11: बालगोबिन भगत की प्रभातियाँ कब शुरू होती थीं और कब तक चलती थीं?
उत्तरः कार्तिक महीने से फागुन महीने तक
प्रश्न 12: भगत जी ने अपने पुत्र की चिता को आग किससे दिलवाई?
उत्तर: अपनी पतोहू से
प्रश्न 13: भगत जी कितने कोस चलकर गंगास्नान करने के लिए जाया करते थे?
उत्तरः तीस कोस
प्रश्न 14: 'गर्मियों में उनकी ---- कितनी उमस भरी शाम को शीतल न करती!' -- रिक्त स्थान भरिए:
उत्तरः संझा
प्रश्न 15: पुत्र की मृत्यु पर बालगोबिन भगत पतोहू को क्या करने के लिए कहते हैं?
उत्तरः उत्सव मनाने को
प्रश्न 16: लेखक ने भगत जी को साधु जैसा क्यों कहा होगा?
उत्तरः क्योंकि वे साधु जैसा उत्तम आचार-विचार रखते थे
प्रश्न 17: बालगोबिन भगत कबीर के आदर्शों पर चलते थे, क्योंकि --
उत्तर: क्योंकि वे कबीर की विचारधारा से प्रभावित थे
प्रश्न 18: प्रभातियाँ क्या होती हैं?
उत्तरः भोर की बेला में ईश्वर-स्तुति में गाए जाने वाले गीत
प्रश्न 19: बेटे के श्राद्ध की अवधि पूरी होने के पश्चात बालगोबिन भगत ने पतोहू के भाई को बुला कर क्या आदेश दिया?
उत्तरः पतोहू की दूसरी शादी कर देने का आदेश दिया
प्रश्न 20: भगत जी बेटे की मृत्यु के बाद अपनी बहू की दूसरी शादी क्यों करवाना चाहते थे?
उत्तरः उसके सुखद भविष्य के लिए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें