बस की यात्रा/संक्षिप्त प्रश्नोत्तर
बस की यात्रा
-- हरिशंकर परसाई
संक्षिप्त प्रश्नोत्तर
प्रश्न 01: 'बस की यात्रा' पाठ के लेखक का नाम क्या है?
उत्तरः हरिशंकर परसाई
उत्तरः हरिशंकर परसाई
प्रश्न 02: पन्ना से सतना के लिए बस कितने समय बाद मिलती है?
उत्तरः एक घंटे बाद
प्रश्न 03: इस पाठ में गांधीजी के किस आंदोलन का उल्लेख है?
उत्तर: असहयोग आंदोलन
प्रश्न 04: 'समझदार आदमी' में रेखांकित शब्द क्या है?
उत्तरः विशेषण
प्रश्न 05: शाम वाली बस से लोग क्यों यात्रा करना नहीं चाहते थे?
उत्तर: क्योंकि अपनी जर्जर अवस्था के कारण बस कभी भी धोखा दे सकती थी
प्रश्न 06: पन्ना से सतना के लिए जाने वाली बस किस स्थान की ट्रेन मिला देती है?
उत्तरः जबलपुर की
प्रश्न 07: लेखक को ऐसा क्यों लगा कि वह बस के भीतर नहीं, इंजन के भीतर बैठे हैं?
उत्तरः बस के अत्यधिक शोर और कंपन के कारण
प्रश्न 08: लेखक पेड़ों को अपना दुश्मन क्यों समझ रहे थे?
उत्तर: पेड़ों से किसी भी समय बस के टकराने के भय के कारण
प्रश्न 09: लेखक और उनके साथियों को कहाँ की ट्रेन पकड़नी थी?
उत्तर: जबलपुर की
प्रश्न 10: लेखक के अनुसार बस कितनी पुरानी थी?
उत्तरः गांधीजी के असहयोग आंदोलन के समय की।
प्रश्न 11: लेखक के अनुसार बस मालिक को किसी क्रांतिकारी आंदोलन का हिस्सा क्यों होना चाहिए था?
उत्तरः क्योंकि उनमें उत्सर्ग(बलिदान) की भावना थी
प्रश्न 12: 'मर गया पर टायर नहीं बदला।'-- कथन का आशय स्पष्ट कीजिए:
उत्तर: वह व्यक्ति बहुत बड़ा कंजूस था
प्रश्न 13: बस को देखकर लेखक के मन में श्रद्धा क्यों उमड़ पड़ी?
उत्तर: बस बहुत वयोवृद्ध (बहुत पुरानी) थी
प्रश्न 14: क्षीण चाँदनी रात में वृक्षों की छाया के नीचे खड़ी बस कैसी लग रही थी?
उत्तर: जैसे कोई वृद्धा थक कर बैठ गई हो
प्रश्न 15: लेखक ने ऐसा क्यों कहा कि 'बस सदियों के अनुभव के निशान लिए हुए थी'?
उत्तरः क्योंकि बस बहुत पुरानी थी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें