सूरदास के पद/संक्षिप्त प्रश्नोत्तर
सूरदास के पद
संक्षिप्त प्रश्नोत्तर
प्रश्न 01: उद्धव को 'बड़भागी' किसने कहा है?
उत्तर: गोपियों ने
प्रश्न 02: उद्धव गोपियों को कौन-सा संदेश देना चाहते हैं?
उत्तरः योग-संदेश
प्रश्न 03: सूरदास ने अपनी रचनाएँ किस भाषा में लिखी हैं?
उत्तरः ब्रजभाषा में
प्रश्न 04: 'पुरइनि पात रहत जल भीतर, ता रस देह न दागी'-- प्रस्तुत पंक्ति में कमल के पत्ते की क्या विशेषता बताई गई है?
उत्तर: कमल के पत्ते पर पानी का कोई असर नहीं पड़ता
प्रश्न 05: कौन गोपियों का मन चुरा कर ले गया था?
उत्तरः श्रीकृष्ण
प्रश्न 06: श्रीकृष्ण के उस मित्र का नाम क्या है, जो गोपियों के लिए योग का संदेश लेकर आया है?
उत्तरः उद्धव
प्रश्न 07: कौन अपने आपको 'भोली' और 'अबला' समझता है?
उत्तरः गोपियाँ
प्रश्न 08: गोपियों ने 'बड़भागी' कहकर किसे संबोधित किया है?
उत्तरः उद्धव को
प्रश्न 09: सूरदास के उपास्य देवता कौन थे?
उत्तर: श्रीकृष्ण
प्रश्न 10: श्रीकृष्ण की संगति में रहकर भी कौन उनके प्रेम से अछूता था?
उत्तरः उद्धव
प्रश्न 11: गोपियों ने उद्धव से अपने आपको 'भोरी' अथवा भोली क्यों कहा?
उत्तर: क्योंकि वे छल-कपट और चतुराई से दूर थीं
प्रश्न 12: 'मन की मन ही माँझ रही' -- किनकी अभिलाषाएँ उनके मन में ही रह गईं?
उत्तरः गोपियों की
प्रश्न 13: गोपियाँ विरह की ज्वाला में और अधिक क्यों जलने लगीं?
उत्तरः कृष्ण के द्वारा उद्धव के जरिए भेजे गए योग संदेश को सुनकर और श्रीकृष्ण के आने की आशा समाप्त होने पर
प्रश्न 14: 'हारिल' और 'लकड़ी' से किनकी तुलना की गई है?
उत्तरः 'हारिल' से गोपियों की और 'लकड़ी' से श्रीकृष्ण की तुलना की गई है
प्रश्न 15: उद्धव की योग संबंधी बातें गोपियों को कैसी लगती हैं?
उत्तरः कड़वी ककड़ी के समान अथवा किसी बीमारी के समान
प्रश्न 16: गोपियाँ योग का संदेश किनके लिए उपयुक्त समझती हैं?
उत्तरः जिनका मन स्थिर नहीं है
प्रश्न 17: गोपियाँ किसे 'व्याधि' कह रही हैं?
उत्तरः उद्धव के योग संदेश को
प्रश्न 18: सूरदास की कविताओं में किस रस का प्राधान्य देखा जाता है?
उत्तर: वात्सल्य रस
प्रश्न 19: 'मन क्रम बचन नंद-नंदन उर'-- में 'नंद-नंदन' कौन है?
उत्तर: श्रीकृष्ण
प्रश्न 20: 'समुझी बात कहत मधुकर के' -- पंक्ति में 'मधुकर' किसे कहा गया है?
उत्तरः उद्धव को
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें