समास/कक्षा: आठ


समास 

प्रश्न 01: समास किसे कहते हैं?

उत्तर: दो या दो से अधिक शब्दों को मिलाकर नया शब्द बनाने की प्रक्रिया को समास कहा जाता है। शब्दों के इन संक्षिप्त रूपों को व्याकरण में सामासिक शब्द अथवा समस्तपद कहा जाता है।

प्रश्न 02: समास शब्द का क्या अर्थ है? 

उत्तर: समास शब्द का अर्थ है -- 'संक्षेप' या 'संयोग'।

प्रश्न 03: सामासिक शब्द या समस्तपद में कितने पद होते हैं? उनके क्या नाम हैं?

उत्तर: सामासिक शब्द या समस्तपद में दो पद होते हैं -- पूर्वपद और उत्तरपद। 

प्रश्न 04: समास में पूर्वपद और उत्तरपद किसे कहते हैं? 

उत्तर: समस्तपद का पहला शब्द पूर्वपद कहलाता है। जैसे -- 'सेनापति' सामासिक शब्द में 'सेना' पूर्वपद है। उसी तरह समस्तपद का दूसरा पद उत्तरपद कहलाता है। जैसे -- 'सेनापति' शब्द में दूसरा शब्द 'पति' उत्तरपद है।

प्रश्न 05: समास विग्रह किसे कहते हैं? उदाहरणसहित लिखिए:

उत्तरः सामासिक पदों को तोड़ने अर्थात अलग-अलग करने को समास विग्रह कहा जाता है। जैसे -- 'पवनपुत्र' सामासिक शब्द का समास विग्रह होगा 'पवन का पुत्र'।

प्रश्न 06: समास के कितने भेद हैं? उनके नाम लिखिए:

उत्तरः हिंदी में समास के चार भेद माने गए हैं। वे हैं --
(i) तत्पुरुष समास 
(ii) बहुव्रीहि समास
(iii) द्वंद्व समास और
(iv) अव्ययीभाव समास।

प्रश्न 07: तत्पुरुष समास किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए:

उत्तर: जिस समास में दूसरा पद प्रधान होता है और समस्तपद बनाते समय दोनों शब्द अथवा शब्द समूह के बीच के कारक अथवा विभक्ति चिन्हों का लोप हो जाता है, उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। जैसे -- 
(i) देशनिकाला -- देश से निकाला जाना 
(ii) परलोकगमन -- परलोक को गमन
(iii) गुरुदक्षिणा -- गुरु के लिए दक्षिणा 
(iv) राजकुमार -- राजा का कुमार 
(v) दानवीर -- दान में वीर
(vi) घुड़सवार -- घोड़े पर सवार।

प्रश्न 08: बहुव्रीहि समास किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए:

उत्तरः जिस समास में समस्तपद के पूर्वपद और उत्तरपद में कोई भी पद प्रधान न हो और समस्तपद किसी तीसरे पद के विषय में कुछ कहे, वह बहुव्रीहि समास कहलाता है। बहुव्रीहि समास में वही तीसरा पद प्रधान होता है। जैसे --
(i) दशानन -- दस हैं आनन जिसके अर्थात रावण 
(ii) नीलकंठ -- नीला है कंठ जिसका अर्थात शिव 
(iii) लंबोदर -- लंबा है उदर जिसका अर्थात गणेश
(iv) महावीर -- महान है जो वीर अर्थात हनुमान

प्रश्न 09: द्वंद्व समास किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए:

उत्तरः जिस समास में पूर्वपद तथा उत्तरपद दोनों प्रधान हों तथा समास विग्रह करने पर दोनों पदों के बीच में 'और', 'अथवा', 'या' आदि शब्द आ जाएँ, वह द्वंद्व समास कहलाता है। जैसे --
(i) पाप-पुण्य -- पाप और पुण्य 
(ii) गंगा-यमुना -- गंगा और यमुना 
(iii) सुख-दुख -- सुख और दुख
(iv) दाल-रोटी -- दाल और रोटी

प्रश्न 10: अव्ययीभाव समास किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए:

उत्तरः जिस समास में पहला पद अव्यय हो, वह अव्ययीभाव समास कहलाता है। जैसे --
(i) आमरण -- मरण तक
(ii) प्रतिदिन -- प्रत्येक दिन 
(iii) यथाशक्ति -- शक्ति के अनुसार
(iv) निडर -- डर रहित 
(v) हाथों-हाथ -- हाथ ही हाथ में 
(vi) गली-गली -- प्रत्येक गली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यास प्रश्नोत्तर (कक्षा: नौ)

संक्षिप्त प्रश्नोत्तरः व्याकरण (कक्षा: 9)

नेताजी का चश्मा/ स्वयं प्रकाश