संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (व्याकरण)/कक्षा:आठ


संक्षिप्त प्रश्नोत्तर 


प्रश्न 1: निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए:

गृहस्थ, घातक, जीवन, दुर्लभ, दिवाकर 

उत्तर: 

गृहस्थ -- संन्यासी

घातक ---- रक्षक 

जीवन ---- मृत्यु 

दुर्लभ ---- सुलभ 

दिवाकर ---- निशाकर 

प्रश्न 2: 'अधिक' शब्द का विलोम शब्द लिखिए।

उत्तर: न्यून

प्रश्न 3: निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए:

उत्तर: 

(i) जो बात पहले कभी न हुई हो ---- अभूतपूर्व 

(ii) जिस पर अभियोग लगाया गया हो ---- अभियुक्त 

(iii) जिसे छोड़ा न जा सके ---- अनिवार्य 

(iv) जो पहले पढ़ा न हो ---- अपठित 

(v) मरते दम तक --- आमरण 

प्रश्न 4: 'उपजाऊ भूमि' और 'अनुपजाऊ भूमि' वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए। 

उत्तर: उपजाऊ भूमि -- उर्वर

        अनुपजाऊ भूमि -- उसर

प्रश्न 5: कर्ण, अर्जुन, श्रवण और श्रवणेंद्रिय -- इनमें से कौन-सा शब्द 'कान' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

उत्तर: अर्जुन 

प्रश्न 6: 'कोयल' के पर्यायवाची शब्द लिखिए।

उत्तर: पिक, कोकिल, श्यामा, कलकंठी, कोकिला, परभृत, वसंतदूत

प्रश्न 7: कालीय नाग, समय, मृत्यु और मौसम -- इनमें से कौन-सा शब्द 'काल' का अनेकार्थक शब्द नहीं है?

उत्तर: कालीय नाग 

प्रश्न 8: निम्नलिखित श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए:

छात्र-- क्षात्र,  अवलंब-- अविलंब,  आसन-- आसन्न,  इंदिरा-- इंद्रा, 

उत्तर:

(क) छात्र ------ विद्यार्थी

      क्षात्र  ------ क्षत्रीय संबंधी

(ख) अवलंब ----- सहारा

       अविलंब ---- शीघ्र 

(ख) आसन ----- बैठने की जगह 

        आसन्न  ----- निकट 

(ग) इंदिरा ------ लक्ष्मी

      इंद्रा -------- इंद्र की पत्नी

प्रश्न 9: छात्र और क्षात्र -- इन श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए।

उत्तर: छात्र --- विद्यार्थी 

         क्षात्र --- क्षत्रीय संबंधी

प्रश्न 10: निम्नलिखित एकार्थक प्रतीत होनेवाले शब्दों के अर्थ लिखिए:

अनुज और भाई, गौरव और घमंड, आज्ञा और आदेश, उपहार और भेंट

उत्तरः 

(क) अनुज --- केवल छोटे भाई को कहा जाता है

       भाई --- छोटे-बड़े दोनों को कहा जाता है

(ख) गौरव -- अपनी शक्ति या योग्यता का उचित ज्ञान            

       घमंड -- अपने को बड़ा और दूसरों को कुछ न समझना

(ग) आज्ञा -- बड़ों के द्वारा छोटों को दी जाती है 

      आदेश -- किसी अधिकारी द्वारा दिया जाता है

(घ) उपहार -- बराबर वालों को दिया जाता है 

      भेंट -- प्राय अपने से बड़ों को दी जाती है

प्रश्न 11: 'छाया' और 'परछाईं' -- इन एकार्थक प्रतीत होने वाले शब्दों के अर्थ लिखिए। 

उत्तर: छाया --- किसी वस्तु की होती है

        परछाईं --- किसी प्राणी की होती है

प्रश्न 12: निम्नलिखित पशु पक्षियों की बोलियाँ लिखिए:

चीता, बिल्ली, गाय, घोड़ा

उत्तरः

(क) चीता --- गुर्राना

(ख) बिल्ली --- म्याऊँ म्याऊँ करना

(ग) गाय --- रंभाना

(घ) घोड़ा --- हिनहिनाना 

प्रश्न 13: निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखिए:

आँखों में खून उतर आना, आँखों का तारा, आसमान पर थूकना, आँखे दिखाना, आटे-दाल का भाव मालूम होना

उत्तर: 

(क) आँखों में खून उतर आना -- अत्यधिक क्रोध करना

(ख) आँखों का तारा -- अत्यंत प्यारा

(ग) आसमान पर थूकना -- निर्दोष पर दोष लगाना

(घ) आँखे दिखाना -- डराना

(ङ) आटे-दाल का भाव मालूम होना -- कष्ट का अनुभव होना

प्रश्न 14: किसी शब्द के पहले जुड़कर नए शब्द का निर्माण करने वाले शब्दांश क्या कहलाते हैं?

उत्तर: उपसर्ग 

प्रश्न 15: अति, अव, निर्, परा, वि -- आदि उपसर्ग युक्त शब्द लिखिए। 

उत्तर: अति -- अत्याचार, अत्यधिक, अत्युत्तम, अत्यंत, अतिक्रमण 

         अव -- अवनति, अवगुण, अवतरण 

         निर् --  निर्जन, निर्भय, निर्मल, निरपराध, निर्बल, निर्दोष

         परा -- पराजय, पराभव, पराक्रम

         वि --  विनाश, विदेश, विपक्ष, विज्ञान, विख्यात

प्रश्न 16: शब्दों के अंत में जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करने वाले शब्दांश क्या कहलाते हैं?

उत्तर: प्रत्यय 

प्रश्न 17: इन, आनी, आइन, वाला, आहट -- आदि प्रत्यय युक्त शब्द लिखिए। 

उत्तर: इन -- तेलिन, मालिन, धोबिन, लोहारिन, सुनारिन, पुजारिन 

        आनी -- जेठानी, देवरानी, नौकरानी, सेठानी

        वाला -- दुकानवाला, फलवाला, सब्जीवाला, रिक्शावाला

        आहट -- मुस्कुराहट, घबराहट, गुर्राहट, गड़गड़ाहट, चिल्लाहट

        आई -- पढ़ाई, लिखाई, चढ़ाई, उतराई, सिलाई, धुलाई 

प्रश्न 18: शब्दों के अथवा शब्द समूह के संक्षिप्त रूपों को व्याकरण में क्या कहते हैं?

उत्तर: सामासिक शब्द अथवा समस्तपद

प्रश्न 19: नीला है कंठ जिसका अर्थात 'शिव' -- समास विग्रह में कौन-सा समास है?

उत्तर: बहुव्रीहि समास 

प्रश्न 20: ताजमहल, नदी, पर्वत और बुराई -- शब्दों में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है?

उत्तर: ताजमहल 

प्रश्न 21: व्यक्ति, प्राणी, वस्तु अथवा भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को क्या कहा जाता है?

उत्तर: संज्ञा

प्रश्न 22: संज्ञा के तीन भेदों के नाम लिखिए। 

उत्तर: जातिवाचक संज्ञा, व्यक्तिवाचक संज्ञा और भाववाचक संज्ञा

प्रश्न 23: संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होने वाले शब्दों को क्या कहा जाता है?

उत्तर: सर्वनाम 

प्रश्न 24: सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं?

उत्तर: 6 (छह)

प्रश्न 25: सर्वनाम के सभी भेदों के नाम लिखिए। 

उत्तर: पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम, प्रश्नवाचक सर्वनाम और निजवाचक सर्वनाम 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यास प्रश्नोत्तर (कक्षा: नौ)

संक्षिप्त प्रश्नोत्तरः व्याकरण (कक्षा: 9)

नेताजी का चश्मा/ स्वयं प्रकाश