अभ्यास प्रश्नपत्र 3
अभ्यास प्रश्नपत्र 3
प्रश्न 1: निर्देशानुसार रचना के आधार पर वाक्य भेद पर आधारित पांच बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(i) संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए:
(क) मालिक आया और घोड़ा हिनहिनाने लगा।
(ख) मालिक के आने पर घोड़ा हिनहिनाने लगा।
(ग) बिल का भुगतान न करने पर तुम्हें सामान वापस करना होगा।
(घ) यदि पढ़ोगे तो पास कर जाओगे।
(ii) करो या मरो। -- संयुक्त वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए।
(क) करो और मरो।
(ख) करते रहो और मरते रहो।
(ग) करते रहने पर भी मरोगे।
(घ) यदि नहीं करोगे तो मरोगे।
(iii) सरल वाक्य छाँटिए:
(क) सहवाग गंभीर के साथ खेल रहा है।
(ख) नेताजी आए और सब लोग बैठ गए।
(ग) जैसा बोएँगे वैसा काटेंगे।
(घ) सीटी बजी और मैच शुरू हो गया।
(iv) वह इस प्रकार चलता है जैसे कोई बीमार हो। -- रचना के आधार पर वाक्य भेद है:
(क) सरल वाक्य
(ख) मिश्र वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 2: निर्देशानुसार वाच्य पर आधारित पाँच बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(क) रम्या सुबह नहीं उठ सकी।
(ख) अमिय द्वारा कहानी पढ़ी गई।
(ग) रीना चित्र बनाती है।
(घ) इनमें से कोई नहीं
(iii) निम्नलिखित वाक्य का कर्मवाच्य बनाइए:
-- मैं यह कविता नहीं पढ़ सकूँगा।
ु(क) मुझ द्वारा यह कविता नहीं पढ़ी जाएगी।
(ख) मुझ द्वारा इस कविता को नहीं पढ़ा जा सकेगा।
(ग) मुझसे यह कविता नहीं पढ़ी जा सकेगी।
(घ) मुझे यह कविता नहीं पढ़ना।
(iv) आओ चला जाए। -- इस वाक्य में वाच्य है:
(क) कर्तृवाच्य
(ख) भाववाच्य
(ग) कर्मवाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
(v) निम्नलिखित वाक्यों में से कर्तृवाच्य वाला वाक्य है:
(क) बच्चों के द्वारा खाना खाया गया।
(ख) बच्चों से चला जा सकता है।
(ग) बच्चों ने खाना खाया।
(घ) बच्चों से भागा जा सकता है।
प्रश्न 3: निर्देशानुसार पद-परिचय पर आधारित पाँच बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(i) यह छात्र बहुत समझदार है। -- वाक्य में रेखांकित पद का सही पद परिचय होगा:
(क) संज्ञा, व्यक्तिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
(ख) संज्ञा, जातिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
(ग) संज्ञा, जातिवाचक, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
(घ) संज्ञा, जातिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
(ii) मैं पंकज से जयपुर में मिलूँगा। -- वाक्य में रेखांकित पद का सही पद परिचय होगा:
(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक
(ख) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक (ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
(घ) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करण कारक
(iii) रजनी पत्र पढ़ती है। -- इस वाक्य में रेखांकित पद का सही पद परिचय होगा:
(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक
(ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक
(घ) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
(iv) सैनिक अपने कर्तव्यों पर मर मिटते हैं। -- रेखांकित पद का सही पद परिचय है:
(क) संज्ञा, जातिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक (ख) संज्ञा, व्यक्तिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक (ग) संज्ञा, भाववाचक, बहुवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक
(घ) संज्ञा, भाववाचक, बहुवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक
(v) वह किसे पढ़ा रहा है? -- वाक्य में रेखांकित पद का सही पद परिचय होगा:
(क) प्रश्नवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
(ख) अनिश्चयवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
(ग) पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
(घ) प्रश्नवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
प्रश्न 4: निर्देशानुसार अलंकार पर आधारित पाँच बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(i) फूल कास सकल महि छाई।
जनु रसा रितु प्रकट बुढ़ाई।। -- अलंकार पहचानिए:
(क) श्लेष
(ख) उत्प्रेक्षा
(ग) मानवीकरण
(घ) अतिशयोक्ति
(ii) मानौ भीत जानि महारसीत तै पसारी पानी मानो।
छतियाँ की छाँह राख्यों पावक छिपाय के।। -- पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है:
(क) श्लेष
(ख) उत्प्रेक्षा
(ग) मानवीकरण
(घ)अतिशयोक्ति
(iii) इस सोते संसार बीच
जगकर सजकर रजनी बाले। -- पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है:
(क) श्लेष
(ख) उत्प्रेक्षा
(ग) मानवीकरण
(घ) अतिशयोक्ति
(iv) दादर धुनि चहुँ दिशा सुहाई
बेद पढ़हिं जनु बटु समुदाई। -- इन पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है:
(क) श्लेष
(ख) उत्प्रेक्षा
(ग) मानवीकरण
(घ) अतिशयोक्ति
(v) लखन उतर आहुति सरिस भृगुबरकोपु कृसानु।
बढ़त देखि जल सम बचन बोले रघुकुलभानु।। -- अलंकार पहचानिए:
(क) उपमा
(ख) रूपक
(ग) यमक
(घ) अनुप्रास
प्रश्न 5: निम्नलिखित तीन विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में सारगर्भित अनुच्छेद लिखिए:
(क) जंक फूड
[संकेत बिंदु: जंक फूड क्या होता है -- युवा पीढ़ी और जंक फूड -- जंक फूड खाने के दुष्परिणाम]
(ख) स्वरोजगार
[संकेत बिंदु: स्वरोजगार क्या है -- देश के हित में -- देश की आर्थिक समृद्धि में सहायक]
प्रश्न 6: आपका एक मित्र शिमला में रहता है। आप उसके आमंत्रण पर ग्रीष्मावकाश में वहाँ गए थे और प्राकृतिक सौंदर्य का खूब आनंद उठाया था। घर वापस लौटने के बाद कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मित्र को पत्र लिखिए।
प्रश्न 7: आपका नाम सज्जन सिंह है। मारूति मोटर्स कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की आवश्यकता है। टाइम्स आफ इंडिया में इस पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। आप नौकरी की तलाश में हैं। अतः इस पद पर नियुक्ति पाने हेतु एक स्ववृत्त तैयार कीजिए।
अथवा
ध्वनि प्रदूषण की समस्या से अवगत कराते हुए अपने शहर के मेयर साहब को एक ईमेल लिखिए।
प्रश्न 8: बॉल पेन की एक कंपनी 'स्मार्ट' नाम से बाजार में आई है। उसके लिए एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए। अथवा
दीपावली के अवसर पर अपने मित्र को शुभकामना देने हेतु एक संदेश तैयार कीजिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें