संक्षिप्त प्रश्नोत्तरः व्याकरण (कक्षा: 9)
संक्षिप्त प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1: 'प्रतिशत', 'प्रत्यक्ष', 'प्रत्येक' आदि शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग बताइए।
उत्तर: प्रति
प्रश्न 2: 'अध्यादेश' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
प्रश्न 2: 'अध्यादेश' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
उत्तर: अधि
प्रश्न 3: अछूत, अटल, अशुभ, अगर -- शब्दों में से वह शब्द चुनिए जिसमें उपसर्ग के रूप में 'अ' का प्रयोग नहीं हुआ है।
उत्तर: अगर
प्रश्न 4: 'गर्माहट' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
उत्तर: आहट
प्रश्न 5: प्रत्यय मूल रूप से क्या होते हैं?
उत्तर: शब्दांश
उत्तर: शब्दांश
प्रश्न 6: 'मित्रता' शब्द में प्रयुक्त मूल शब्द और प्रत्यय अलग कीजिए।
उत्तर: मित्र(मूल शब्द)+ ता(प्रत्यय)
प्रश्न 7: 'इमा' प्रत्यय युक्त दो शब्दों का निर्माण कीजिए।
उत्तर: अणु+इमा= अणिमा
लघु+इमा= लघिमा
प्रश्न 8: 'गैरहाजिर' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग और मूल शब्द लिखिए।
उत्तर: गैर (उपसर्ग) + हाजिर (मूल शब्द)
प्रश्न 9: 'आमरण' शब्द में समास का कौन-सा भेद है?
उत्तर: अव्ययीभाव समास
प्रश्न 10: 'त्रिफला' शब्द में समास का कौन-सा भेद है?
उत्तर: द्विगु समास
प्रश्न 11 : समास पहचानिए।
उत्तर: (i) अष्टाध्यायी -- द्विगु समास
(ii) आजीवन -- अव्ययीभाव समास
(iii) राजपुत्र -- तत्पुरुष समास
(iv) ऋषि-मुनि -- द्वंद्व समास
(ii) आजीवन -- अव्ययीभाव समास
(iii) राजपुत्र -- तत्पुरुष समास
(iv) ऋषि-मुनि -- द्वंद्व समास
प्रश्न 12: 'नवरत्न' समस्तपद का सही विग्रह कीजिए।
उत्तर: नौ(नव) रत्नों का समूह अथवा समाहार
प्रश्न 13: 'मैं दौड़ नहीं सकता।' -- विधानवाचक वाक्य में बदलिए:
उत्तर: मैं दौड़ सकता हूँ।
प्रश्न 14: वाक्य पहचानिए।
उत्तर: (i) क्या मैं दौड़ सकता हूँ?
-- प्रश्नवाचक वाक्य
(ii) मैं स्वस्थ होता तो अच्छी तरह दौड़ सकता।
-- संकेतवाचक वाक्य
(iii) मैं दौड़ना चाहता हूँ।
-- विधानवाचक वाक्य
(iv) यदि वह जल्दी दौड़ता तो गाड़ी पकड़ लेता।
-- संकेतवाचक वाक्य
(v) आपकी यात्रा मंगलमय हो।
-- इच्छावाचक वाक्य
(vi) तुम स्कूल जाओ।
-- आज्ञार्थक वाक्य
(vii) मुझे घर कौन छोड़ेगा?
-- प्रश्नवाचक वाक्य
(viii) शायद आज दिनभर बारिश होगी।
-- संदेहवाचक वाक्य
प्रश्न 14: 'यदि वर्षा अच्छी होती है तो फसल भी अच्छी होती है।' -- विधानवाचक वाक्य में लिखिए।
उत्तर: अच्छी वर्षा होने पर फसल अच्छी होती है।
प्रश्न 15: अलंकार पहचानिए।
(i) मुदित महिपति मंदिर आए।
सेवक सचिव सुमंत बुलाए ।।
उत्तर: अनुप्रास अलंकार
(ii) तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती हैं।
उत्तर: यमक अलंकार
(iii) पीपर पात सरिस मन डोला -- अलंकार पहचानिए:
उत्तर: उपमा अलंकार
(iv) कोटिक ए कलधौत के धाम करील के कुंजन ऊपर वारौं।
उत्तर: अनुप्रास अलंकार
(v) जब से गया गया गयाराम
हो गई सबकी नींद हराम।
उत्तर: यमक अलंकार
(vi) काली-काली कुहू-कुहू करती
जो है डाली-डाली फिरती।
उत्तर: अनुप्रास अलंकार
(vii) काली घटा का घमंड घटा
उत्तरः यमक अलंकार
(viii) वह जिंदगी क्या जिंदगी
जो सिर्फ पानी-सी बही।
उत्तर: उपमा अलंकार
प्रश्न 16: अर्थ की दृष्टि वाक्यों के प्रकार बताइए।
उत्तर: (i) बाजार से सब्जी लाओ।
--- आज्ञार्थक अथवा आदेशात्मक वाक्य
(ii) ओह! कितनी गर्मी है।
-- विस्मयादिबोधक वाक्य
(iii) मैं भोजन नहीं करूँगा।
-- निषेधार्थक वाक्य
(iv) भगवान आपका भला करे।
-- इच्छार्थक वाक्य
(v) मैं रोज व्यायाम करता हूँ।
-- विधानवाचक अथवा कथनात्मक वाक्य
प्रश्न 17: समस्तपदों का विग्रह करके समास का भेद लिखिए:
उत्तर: (i) राजकुमार-- राजा का कुमार-- तत्पुरुष समास
(ii) नीलकमल-- नीला है जो कमल-- कर्मधारय समास
(iii) दिन-रात-- दिन और रात -- द्वंद्व समास
(iv) आजीवन-- जीवन भर -- अव्ययीभाव समास
(v) त्रिभुज -- तीन भुजाओं का समाहार-- द्विगु समास
प्रश्न 18: वाक्यों को निर्देशानुसार बदलिए:
उत्तर: (i) मोहन आज स्कूल नहीं जाएगा। (प्रश्नवाचक वाक्य में)
-- क्या मोहन आज स्कूल नहीं जाएगा?
(ii) तुम स्कूल जाओगे। (आज्ञार्थक वाक्य में)
-- तुम स्कूल जाओ।
(iii) उसने भोजन नहीं किया। (संदेहवाचक वाक्य में)
-- उसने भोजन नहीं किया होगा।
(iv) भगवान आपका भला करे। (निषेधार्थक वाक्य में)
-- भगवान आपका भला नहीं करेंगे।
(v) उसे आगे की पढ़ाई करनी चाहिए। (इच्छावाचक वाक्य में)
-- वह आगे की पढ़ाई करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें