रचना के आधार पर वाक्य भेद (प्रश्नोत्तर)
रचना के आधार पर वाक्य भेद
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न 1: वाक्य किसे कहते हैं?
उत्तर: ऐसा व्यवस्थित और सार्थक शब्द समूह जो वक्ता का पूरा आशय स्पष्ट रूप से प्रकट कर सके, वाक्य कहलाता है। जैसे:
-- बालगोबिन भगत मझोले कद के गोरे चिट्टे आदमी थे।
-- हालदार साहब पान खाने के लिए हमेशा चौराहे पर रुकते।
-- विद्यार्थी आज पिकनिक मनाने पोखरा गए।
प्रश्न 2: वाक्यों का विभाजन किन दो आधारों पर किया जाता है?
(i) रचना के आधार पर और
(ii) अर्थ के आधार पर
प्रश्न 3: रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं? उनके नाम लिखिए।
(i) सरल अथवा साधारण वाक्य,
(ii) संयुक्त वाक्य और
(iii) मिश्र, मिश्रित अथवा जटिल वाक्य
प्रश्न 4: सरल वाक्य किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइए:
-- भादों महीने में कई बार मूसलधार वर्षा होती है।
-- शाम के समय बच्चे मैदान में खेल रहे थे।
-- मोहन अगले महीने अमेरिका जाएगा।
प्रश्न 5: संयुक्त वाक्य किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए:
उत्तर: जिन वाक्यों में दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य योजक शब्द अथवा समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े होते हैं, वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं।
-- अध्यापक पढ़ा रहे हैं और विद्यार्थी लिख रहे हैं।
-- देर हो रही है, अतः जाने दो।
-- वह आई तो थी किंतु उसने कुछ कहा नहीं।
प्रश्न 6: मिश्र अथवा जटिल वाक्य की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए:
उत्तर: जिन वाक्यों में एक से अधिक उपवाक्य होते हैं और उनमें से एक उपवाक्य प्रधान होता है तथा अन्य उपवाक्य प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होते हैं, उन्हें मिश्र वाक्य कहा जाता है।
जैसे:
-- यदि मैं न आया होता तो काम न बनता।
-- जब मैं छोटा था तब साइकिल खूब तेज चलाता था।
-- जो लड़का कमरे में चुपचाप बैठा है वह मेरा भाई है।
-- प्राचार्य ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कल विद्यालय बंद रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें