अर्थ के आधार पर वाक्य भेद(प्रश्नोत्तर)

    



अर्थ के आधार पर वाक्य भेद


प्रश्न 1: वाक्य किसे कहते हैं?

उत्तर: सार्थक शब्दों के जिस व्यवस्थित समूह से विचारों की स्पष्ट और पूर्ण अभिव्यक्ति होती है, उसे वाक्य कहते हैं। जैसे--

(i) दो-तीन हफ्तों में ही हमारी परीक्षाएँ शुरू होने जा रही हैं।

(ii) ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए हमें बहुत मजा आया था।

(iii) वे हमारे हिंदी के अध्यापक हैं।

(iv) विद्यार्थी गृहकार्य कर रहे हैं।

(v) तुम कहाँ रहते हो?

प्रश्न 2: अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद किए गए हैं? उनके नाम लिखिए:

उत्तर: अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद किए गए हैं। वे हैं--

(i) कथनात्मक अथवा विधानवाचक वाक्य 

(ii) निषेधवाचक अथवा नकारात्मक वाक्य 

(iii) आज्ञार्थक अथवा विधिवाचक वाक्य

(iv) प्रश्नवाचक वाक्य 

(v) इच्छावाचक वाक्य 

(vi) संदेहवाचक वाक्य 

(vii) विस्मयादिबोधक अथवा मनोवेगात्मक वाक्य और 

(viii) संकेतवाचक वाक्य 

 प्रश्न 3: कथनात्मक वाक्य किसे कहते हैं?

उत्तर: जिन वाक्यों से किसी कार्य के करने या होने की सामान्य सूचना मिलती है, उन्हें कथनात्मक, विधानवाचक अथवा रचनात्मक वाक्य कहते हैं। जैसे --

(i) आजकल हमारा देश बहुत तरक्की कर रहा है।

(ii) लोगों ने नेताजी का स्वागत किया।

(iii) मैं पिछले वर्ष दिल्ली गया था।

(iv) हम कुछ दिनों के बाद अर्ध-वार्षिक परीक्षा लिखेंगे।

(v) नृत्यांगनाएँ भरत नाट्यम नाच रही हैं।

प्रश्न 4: निषेधवाचक वाक्य की परिभाषा लिखिए:

उत्तर: जिन वाक्यों से किसी कार्य के न होने का अथवा निषेध का  बोध हो, उन्हें निषेधवाचक अथवा नकारात्मक वाक्य कहते हैं। जैसे--

(i) आज माला नहीं नाचेगी।

(ii) बच्चों ने अच्छी तरह पढ़ाई नहीं की।

(iii) वह आज विद्यालय नहीं आया।

(iv) न उसने मेहनत की, न वह सफल हुआ। 

(v) वे आज नहीं आए।

प्रश्न 5: आज्ञार्थक वाक्य किसे कहते हैं? 

उत्तर: जिन वाक्यों से आज्ञा या अनुमति देने का बोध हो, उन्हें आज्ञार्थक अथवा विधिवाचक वाक्य कहा जाता है। जैसे--

(i) यहाँ से चले जाओ।

(ii) अपना काम करो।

(iii) बच्चो, चुप रहो।

(iv) तुम मुझसे दूर रहो।

(v) गृहकार्य पूरा करो।

प्रश्न 6: प्रश्नवाचक वाक्य की परिभाषा लिखिए:

उत्तर: जिन वाक्यों के माध्यम से प्रश्न किया जाए अथवा किसी से कोई बात पूछी जाए उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं। जैसे--

(i) तुम्हारा नाम क्या है?

(ii) तुम्हें कौन-सा खेल पसंद है?

(iii) ये लोग कहाँ जा रहे हैं?

(iv) इतना सारा गृहकार्य तुमने कैसे किया?

(v) कितने आदमी थे?

प्रश्न 7: इच्छावाचक वाक्य की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए: 

उत्तर: वक्ता की इच्छा, आशा अथवा आशीर्वाद को व्यक्त करने वाले वाक्य इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं। जैसे--

(i) ईश्वर तुम्हें लंबी उम्र दे।

(ii) आपकी यात्रा मंगलमय हो।

(iii) भगवान करे, सब सकुशल लौटें।

(iv) तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार।

(v) इस महामारी का जल्द अंत हो जाए।

प्रश्न 8: संदेहवाचक वाक्य किसे कहते हैं? 

उत्तर: जिन वाक्यों से कार्य के होने में संदेह अथवा संभावना का बोध हो, उन्हें संदेहवाचक वाक्य कहते हैं। जैसे --

(i) संभवत: वह चला गया होगा।

(ii) शायद महामारी के समाप्त होने में और कुछ महीने लगेंगे।

(iii) हो सकता है आज गणित की पढ़ाई न हो।

(iv) बच्चे घर पहुँच चुके होंगे।

(v) शायद इस बार परीक्षा के प्रश्नपत्र कठिन होंगे।

प्रश्न 9: विस्मयादिबोधक वाक्य की परिभाषा लिखिए:

उत्तर: जिन वाक्यों में वक्ता के द्वारा विस्मय, आश्चर्य, प्रेम, हर्ष, शोक, खुशी, घृणा आदि की भावना व्यक्त हो, उन्हें विस्मयादिबोधक वाक्य कहा जाता है। जैसे--

(i) अरे! इतना ऊँचा भवन।

(ii) अहा! कैसा सुंदर दृश्य है।

(iii) अच्छा! तुम भी आ गए।

(iv) वाह! विराट ने एक और शतक लगाया।

(v) छिः! कितना गंदा स्थान है।

प्रश्न 10: संकेतवाचक वाक्य किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए:

उत्तर: जिन वाक्यों से एक क्रिया के दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का संकेत मिले अथवा बोध हो उन्हें संकेतवाचक वाक्य कहते हैं। जैसे--

(i) वर्षा होती तो फसल अच्छी होती।

(ii) छुट्टियाँ हुईं तो हम घूमने जाएँगे।

(iii) उसने झूठ बोला होता तो उसे ज़रूर दंडित किया जाता।

(iv) यदि वह शिक्षक का कहना मान लेता तो बहुत तरक्की करता।

(v) परिश्रम करने की आदत होती तो वह ज़रूर सफलता प्राप्त करता।





..

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यास प्रश्नोत्तर (कक्षा: नौ)

संक्षिप्त प्रश्नोत्तरः व्याकरण (कक्षा: 9)

नेताजी का चश्मा/ स्वयं प्रकाश