व्याकरण प्रश्नोत्तरी / कक्षा नौ
व्याकरण प्रश्नोत्तरी
प्रश्न 1: अलंकार किसे कहते हैं?
उत्तर: काव्य की सुंदरता बढ़ाने वाले तत्वों को अलंकार कहते हैं।
प्रश्न 2: अलंकार पहचानिए:
(क) बरसत बारिद बूँद
उत्तरः अनुप्रास अलंकार
(ख) तू मोहन के उर बसी ह्वै उरबसी समान
उत्तर: यमक अलंकार
(ग) रघुपति राघव राजा राम
उत्तरः अनुप्रास अलंकार
(घ) मैया मैं तो चंद्र खिलौना लैहौं
उत्तरः रूपक अलंकार
(ङ) कर कमल-सा कोमल है
उत्तरः उपमा अलंकार
(च) जलता है यह जीवन-पतंग
उत्तर: रूपक अलंकार
(छ) काली घटा का घमंड घटा
उत्तरः यमक अलंकार
(ज) कनक कनक ते सौगुनी मादकता अधिकाय
उत्तरः यमक अलंकार
(झ) पीपर पात सरिस मन डोला
उत्तरः उपमा अलंकार
(ञ) फूलों-सा चेहरा तेरा कलियों-सी मुस्कान है
उत्तरः उपमा अलंकार
प्रश्न 3: अनुप्रास अलंकार किसे कहते हैं?
उत्तरः जहाँ वर्णों की पुनरावृत्ति के कारण काव्य में चमत्कार उत्पन्न हो उसे अनुप्रास अलंकार कहते हैं।
प्रश्न 4: दो शब्दालंकारों के नाम लिखिए।
उत्तरः अनुप्रास अलंकार और यमक अलंकार
प्रश्न 5: रूपक अलंकार शब्दालंकार है या अर्थालंकार?
उत्तरः अर्थालंकार
प्रश्न 6: पायो री मैंने राम-रतनधन पायो -- अलंकार पहचानिए।
उत्तर: रूपक अलंकार
प्रश्न 7: जहाँ गुणों की अत्यंत समानता के कारण उपमेय में उपमान का अभेद आरोपित कर दिया जाए वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
उत्तरः रूपक अलंकार
प्रश्न 8: जिस अलंकार में शब्दों के प्रयोग के कारण वाक्य में चमत्कार आ जाए उसे क्या कहते हैं?
उत्तरः शब्दालंकार
प्रश्न 9: दो अर्थालंकारों के नाम लिखिए।
उत्तर: उपमा अलंकार, रूपक अलंकार
प्रश्न 10: 'उपमा' शब्द का अर्थ क्या होता है?
उत्तरः तुलना करना
प्रश्न 11: अर्थ की दृष्टि से निम्नलिखित वाक्यों के प्रकार बताइए:
(क) लोगों ने नेताजी का स्वागत किया।
उत्तरः कथनात्मक वाक्य
(ख) न उसने मेहनत की, न वह सफल हुआ।
उत्तरः निषेधार्थक वाक्य
(ग) बच्चे घर पहुँच चुके होंगे।
उत्तरः संदेहवाचक वाक्य
(घ) अहा! कैसा सुंदर दृश्य है।
उत्तर: विश्मयवाचक वाक्य
(ङ) वर्षा होती तो फसल अच्छी होती।
उत्तरः संकेतवाचक वाक्य
(च) बच्चो, चुप रहो।
उत्तरः आज्ञार्थक वाक्य
(छ) क्या तुम रोज व्यायाम करते हो?
उत्तरः प्रश्नवाचक वाक्य
(ज) भगवान आपका भला करे।
उत्तरः इच्छावाचक वाक्य
(झ) मैं भोजन नहीं करूँगा।
उत्तरः निषेधार्थक अथवा नकारात्मक वाक्य
(ञ) आज बहुत गर्मी है।
उत्तरः कथनात्मक अथवा विधानवाचक वाक्य
प्रश्न 12: वाक्य की परिभाषा लिखिए।
उत्तरः सार्थक शब्दों का व्यवस्थित समूह वाक्य कहलाता है।
प्रश्न 13: अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं?
उत्तरः आठ
प्रश्न 14: जिन वाक्यों से किसी कार्य के करने या होने की सामान्य सूचना मिलती है उसे क्या कहते हैं?
उत्तरः कथनात्मक वाक्य
प्रश्न 15: निषेधार्थक वाक्य किसे कहते हैं?
उत्तरः जिन वाक्यों से किसी कार्य के न होने का अथवा निषेध का बोध हो, उसे निषेधार्थक वाक्य कहते हैं।
प्रश्न 16: जिन वाक्यों से आज्ञा या अनुमति देने का बोध हो उन्हें क्या कहते हैं?
उत्तरः आज्ञार्थक वाक्य
प्रश्न 17: प्रश्नवाचक वाक्य किसे कहते हैं?
उत्तरः जिन वाक्यों के माध्यम से प्रश्न किया जाए उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं।
प्रश्न 18: आशीर्वाद व्यक्त करने वाले वाक्य क्या कहलाते हैं?
उत्तरः इच्छावाचक वाक्य
प्रश्न 19: 'प्रत्येक' और 'प्रत्युत्तर' शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए।
उत्तर: प्रत्येक -- प्रति(उपसर्ग) + एक (मूल शब्द)
प्रत्युत्तर -- प्रति (उपसर्ग) + उत्तर (मूल शब्द)
प्रश्न 20: 'अ' उपसर्ग युक्त शब्द लिखिए।
उत्तर: अशांति, अधर्म, अन्याय, अव्यवस्था, असुरक्षा, अज्ञान, अहिंसा, असुंदर
प्रश्न 21: 'कृपालु' और 'झगड़ालू' शब्दों में प्रयुक्त मूल शब्द और प्रत्यय अलग करके लिखिए।
उत्तर: कृपालु -- कृपा (मूल शब्द) + आलु (प्रत्यय)
झगड़ालू -- झगड़ (मूल शब्द) + आलू (प्रत्यय)
प्रश्न 22: 'त्व' प्रत्यय युक्त शब्द लिखिए।
उत्तर: देवत्व, अपनत्व, महत्व, प्रभुत्व, गुरुत्व, ईश्वरत्व, मनुष्यत्व, व्यक्तित्व, पशुत्व, लघुत्व, अमरत्व
प्रश्न 23: संस्कृत में कितने उपसर्ग पाए जाते हैं?
उत्तरः बाइस
प्रश्न 24: तत्सम उपसर्गों से विकसित उपसर्गों को क्या कहते हैं?
उत्तरः तद्भव उपसर्ग अथवा हिंदी उपसर्ग
प्रश्न 25: 'अन' उपसर्ग से युक्त शब्द लिखिए।
उत्तर: अनहोनी, अनजान, अनकही, अनसुनी, अनपढ़
प्रश्न 26: विदेशी शब्दों में प्रयुक्त होने वाले उपसर्गों को क्या कहते हैं?
उत्तरः विदेशी उपसर्ग
प्रश्न 27: 'बद' उपसर्ग से युक्त शब्द लिखिए।
उत्तर: बदनाम, बदसूरत, बदतमीज, बदबू, बदकिस्मत
प्रश्न 28: 'लड़ाकू' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
उत्तर: आकू
प्रश्न 29: क्रिया के धातुरूप के पीछे जुड़कर संज्ञा अथवा विशेषण का निर्माण करने वाले प्रत्ययों को क्या कहते हैं?
उत्तर: कृत प्रत्यय
प्रश्न 30: संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि शब्दों के पीछे जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करने वाले प्रत्यय क्या कहलाते हैं?
उत्तरः तद्धित प्रत्यय
प्रश्न 31: उर्दू प्रत्यय किसे कहते हैं?
उत्तरः उर्दू शब्दों के साथ प्रयुक्त होने वाले प्रत्यय उर्दू प्रत्यय कहलाते हैं।
प्रश्न 32: निम्नलिखित समस्तपदों का विग्रह कर समासों का भेद लिखिए:
उत्तरः
आजीवन -- जीवन पर्यंत -- अव्ययीभाव समास
लंबोदर -- लंबा है उदर जिसका अर्थात गणेश-- बहुव्रीहि समास
गुरुदक्षिणा -- गुरु के लिए दक्षिणा -- तत्पुरुष समास
हानि-लाभ -- हानि और लाभ -- द्वंद्व समास
राजमहल -- राजा का महल -- तत्पुरुष समास
नीलकमल -- नीला है जो कमल -- कर्मधारय समास
त्रिफला -- तीन फलों का समाहार -- द्विगु समास
माता-पिता -- माता और पिता -- द्वंद्व समास
पीतांबर -- पीत है अंबर जिसका अर्थात श्रीकृष्ण -- बहुव्रीहि
नवरात्र -- नौ रात्रियों का समाहार -- द्विगु समास
महात्मा -- महान है जो आत्मा -- कर्मधारय समास
प्रतिवर्ष -- प्रत्येक वर्ष -- अव्ययीभाव समास
ऋणमुक्त -- ऋण से मुक्त -- तत्पुरुष समास
नीलकंठ -- नीला है कंठ जिसका अर्थात शिव -- बहुव्रीहि समास
पंचतंत्र -- पंच तंत्रों का समाहार -- द्विगु समास
प्रश्न 33: समास प्रक्रिया से बनाए गए शब्दों को क्या कहते हैं?
उत्तरः समस्तपद
प्रश्न 34: समस्तपदों को पृथक करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
उत्तर: समास विग्रह
प्रश्न 35: समास के कुल कितने भेद होते हैं?
उत्तर: छह
प्रश्न 36: उस समास का नाम लिखिए जिसका पहला पद अव्यय हो।
उत्तर: अव्ययीभाव समास
प्रश्न 37: किस समास में समस्त पद बनाने की प्रक्रिया में शब्द समूह के बीच में आए विभक्ति चिन्ह लोप हो जाते हैं?
उत्तरः तत्पुरुष समास
प्रश्न 38: जिस समास में पूर्वपद विशेषण और उत्तरपद विशेष्य हो उसे क्या कहते हैं?
उत्तरः कर्मधारय समास
प्रश्न 39: जहाँ समस्तपद का पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है वहाँ कौन-सा समास होता है?
उत्तरः द्विगु समास
प्रश्न 40: कौन से समास में समस्तपद के दोनों पद प्रधान होते हैं?
उत्तरः द्वंद्व समास
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें