प्रत्यय (प्रश्नोत्तर)
प्रत्यय
प्रश्न 1: प्रत्यय किसे कहते हैं?
उत्तर: जो शब्दांश शब्दों के धातुरूप अथवा मूल शब्दों के अंत में लगकर नए शब्दों का निर्माण करते हैं, उन्हें प्रत्यय कहते हैं। जैसे:
महान+ता= महानता
लड़+आकू= लड़ाकू
भूल+ना= भूलना आदि।
प्रश्न 2: प्रत्यय के कितने भेद हैं? उनके नाम लिखिए।
उत्तर: प्रत्यय के मुख्यतः दो भेद हैं। वे हैं:
(i) कृत प्रत्यय और (ii) तद्धित प्रत्यय
प्रश्न 3: कृत प्रत्यय किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइए:
उत्तर: जो प्रत्यय क्रिया के मूल धातुरूप के साथ लगकर संज्ञा अथवा विशेषण आदि का निर्माण करते हैं, वे कृत प्रत्यय कहलाते हैं। जैसे:
(i) बोल+आवा= बुलावा
(ii) गा+वैया= गवैया
(iii) त्याग+ई= त्यागी
(iv) चल+आऊ= चलाऊ
(v) मिल+आप= मिलाप
(vi) भूल+अक्कड़= भुलक्कड़
(vii) खेल+औना= खिलौना
(viii) लिख+आवट= लिखावट
(ix) झगड़+आलू= झगड़ालू
(x) घबरा+आहट= घबराहट
प्रश्न 4: तद्धित प्रत्यय किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइए:
उत्तर: जो प्रत्यय क्रिया के धातुरूप को छोड़कर अन्य शब्द, जैसे-- संज्ञा, विशेषण, सर्वनाम आदि के साथ लगकर नए शब्दों का निर्माण करते हैं, वे तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं।
जैसे: भारत+ईय=भारतीय। 'ईय' एक तद्धित प्रत्यय है। यहाँ 'भारत' नामक संज्ञा के साथ 'ईय' प्रत्यय मिलकर नया शब्द 'भारतीय' बना है। कुछ अन्य उदाहरण हैं:
(i) भूख+आ= भूखा
(ii) साँप+एरा= सपेरा
(iii) कड़वा+आहट= कड़वाहट
(iv) सप्ताह+इक= साप्ताहिक
(v) नमक+ईन= नमकीन
(vi) मीठा+आई= मिठाई
(vii) बुद्धिमान+ई= बुद्धिमानी
(viii) आनंद+इत= आनंदित
(ix) चमक+ईला= चमकीला
(x) देवर+आनी= देवरानी
प्रश्न 5: उर्दू प्रत्यय किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए:
उत्तर: उर्दू शब्दों के साथ प्रयुक्त होने वाले प्रत्यय उर्दू प्रत्यय कहलाते हैं। जैसे:
(i) अंदाज-- गोलंदाज, तीरंदाज
(ii) आना-- सालाना, मेहनताना, जुर्माना
(iii) मंद-- दौलतमंद, जरूरतमंद, अक्लमंद
(iv) बाज-- चालबाज, धोखेबाज, पतंगबाज
(v) दान-- कलमदान, इत्रदान, पीकदान
(vi) खाना-- डाकखाना, यतीमखाना, दवाखाना
(vii) दार-- हवादार, दुकानदार, पहरेदार
(viii) नाक-- दर्दनाक, शर्मनाक, खतरनाक
(ix) गर-- जादूगर, बाज़ीगर, सौदागर
(x) खोर-- रिश्वतखोर, चुगलखोर, सूदखोर
प्रश्न 6: ऐसे कुछ शब्दों के उदाहरण दीजिए जहाँ उपसर्ग और प्रत्यय-- दोनों का एक साथ प्रयोग हुआ हो:
उपसर्ग मूल शब्द प्रत्यय नवनिर्मित शब्द
(i) अप मान इत अपमानित
(ii) उप कार ई उपकारी
(iii) निर् दया ई निर्दयी
(iv) परि पूर्ण ता परिपूर्णता
(v) बे चैन ई बेचैनी
(vi) दुस् साहस ई दुस्साहसी
(vii) दुर् गम ता दुर्गमता
(viii) अ लोक इक अलौकिक
(ix) अनु मान इत अनुमानित
(x) अति अधुना इक अत्याधुनिक
प्रश्न 7: निम्नलिखित शब्दों से प्रत्यय अलग कीजिए:
दयनीय, धनवान, आधारित, सुंदरतम, भिक्षुक, देवत्व, दुकानदार, साहित्यिक, घुमक्कड़, बचपन, दढ़ियल, लौकिक, कलाकार, बुराई, महीना
(i) दयनीय = दया+अनीय
(ii) धनवान = धन + वान
(iii) आधारित = आधार + इत
(iv) सुंदरतम = सुंदर + तम
(v) भिक्षुक = भिक्षा + उक
(vi) देवत्व = देव + त्व
(vii) दुकानदार = दुकान + दार
(viii) साहित्यिक = साहित्य + इक
(ix) घुमक्कड़ = घूम + अक्कड़
(x) बचपन = बच्चा + पन
(xi) दढ़ियल = दाढ़ी + इयल
(xii) लौकिक = लोक + इक
(xiii) कलाकार = कला + कार
(xiv) बुराई = बुरा + आई
(xv) महीना = माह + ईना
प्रश्न 8: निम्नलिखित प्रत्ययों से दो-दो शब्द बनाइए:
इक, आलु, इमा, वान, कार, औना, आवना, एरा, आई, आक, आवा, अन, आर, आऊ, इया
उत्तर:
(i) इक -- साप्ताहिक, दैनिक
(ii) आलु -- दयालु, कृपालु
(iii) इमा -- कालिमा, नीलिमा
(iv) वान -- गाड़ीवान, पहलवान
(v) कार -- कलाकार, उपन्यासकार
(vi) औना -- बिछौना, खिलौना
(vii) आवना -- डरावना, लुभावना
(viii) एरा -- सपेरा, लुटेरा
(ix) आई -- पढ़ाई, कमाई
(x) आक -- तैराक, चालाक
(xi) आवा -- पहनावा, दिखावा
(xii) अन -- गमन, जलन
(xiii) आर -- सुनार, लोहार
(xiv) आऊ -- कमाऊ, बिकाऊ
(xv) इया -- खटिया, डिबिया
।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें