उपसर्ग (प्रश्नोत्तर)


 

उपसर्ग

प्रश्न 1: शब्द किसे कहते हैं?

उत्तर: वर्ण अथवा अक्षरों के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं। जैसे: कमल, भोजन, पिता, देश, विद्यालय, अध्यापक आदि।

प्रश्न 2: शब्द निर्माण के तीन प्रकारों के नाम लिखिए:

उत्तर: 

(i) उपसर्गों के द्वारा शब्द-निर्माण; जैसे: 

+शांति = अशांति 

अन+आदर= अनादर 

(ii) प्रत्ययों के द्वारा शब्द-निर्माण; जैसे:

बल+वान = बलवान 

भारत+ईय = भारतीय

(iii) समास प्रक्रिया द्वारा शब्द-निर्माण; जैसे:

देश के लिए भक्ति= देशभक्ति

नीला है जो कमल= नीलकमल

पाँच तंत्रों का समाहार= पंचतंत्र

प्रश्न 3: उपसर्ग किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइए:

उत्तर: जो अविकारी शब्दांश किसी शब्द के प्रारंभ में लगकर उसके अर्थ या भाव में बदलाव ला देते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। जैसे:

वि+देश= विदेश 

परा+जय= पराजय 

प्रश्न 4: तत्सम उपसर्ग किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइए:

उत्तर: संस्कृत से हिंदी भाषा में आए हुए उपसर्गों को तत्सम उपसर्ग कहते हैं। संस्कृत में 22(बाइस) उपसर्ग हैं। इन उपसर्गों से बने अनेक शब्द हिंदी में मिलते हैं। उनमें से कुछ हैं:

(i) अति: अतिरिक्त, अत्युत्तम, अत्याचार, अत्यधिक 

(ii) अधि: अधिनायक, अधिकार, अध्यादेश, अधिपति 

(iii) अनु: अनुचर,अनुराग, अनुसंधान, अनुकूल 

(iv) अप: अपशब्द, अपमान, अपव्यय, अपयश 

(v) अभि: अभिभावक, अभिनव, अभिमान, अभियोग

(vi) परि: परिणाम, परिचालक, परिकल्पना, परिवर्तन

(vii) प्रति: प्रतिध्वनि, प्रतिकूल, प्रत्यक्ष, प्रतिवाद

(viii) सु: सुगम, सुलभ, सुपुत्र, सुशील

प्रश्न 5: उदाहरण सहित तद्भव उपसर्ग की परिभाषा लिखिए: 

उत्तर: संस्कृत के तत्सम उपसर्गों से विकसित उपसर्गों को तद्भव उपसर्ग कहते हैं। इन्हींको हिंदी उपसर्ग भी कहा जाता है। हिंदी उपसर्गों के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं--

(i) अ: अचेत, अथाह, अभागा, अटल 

(ii) अन: अनहोनी, अनजान, अनकही, अनसुनी, अनपढ़ 

(iii) उन: उनचास, उनसठ, उनहत्तर, उनतालिस 

(iv) नि: निहत्था, निकम्मा, निडर

(v) पर: परदादा, परपोता, परनाना

(vi) अध: अधजला, अधपका, अधमरा

(vii) भर: भरपूर, भरमार, भरसक, भरपेट 

(viii) चौ: चौपाई, चौराहा, चौकन्ना, चौमासा

प्रश्न 6: उदाहरण सहित आगत अथवा विदेशी उपसर्ग की परिभाषा लिखिए:

उत्तर: हिंदी भाषा में आए हुए विदेशी शब्दों में प्रयुक्त होने वाले उपसर्गों को विदेशी उपसर्ग कहा जाता है। जैसे:

(i) ब: बखूबी, बदौलत, बगैर, बनाम

(ii) बे: बेघर, बेहोश, बेईमान, बेगुनाह, बेदाग, बेइज्जत

(iii) बदः बदनाम, बदसूरत, बदतमीज, बदबू, बदकिस्मत 

(iv) खुश: खुशकिस्मत, खुशनसीब, खुशहाल, खुशमिजाज 

(v) ना: नालायक, नाराज, नासमझ, नापसंद 

(vi) गैर: गैरकानूनी, गैरजरूरी, गैरसरकारी, गैरहाजिर 

(vii) ला: लाजवाब, लापरवाह, लावारिस, लापता, लाइलाज 

(viii) हम: हमशक्ल, हमवतन, हमसफर, हमउम्र, हमदर्द 

प्रश्न 7: क्या एक ही शब्द में एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग भी होता है? कैसे?

उत्तर: हाँ, कई बार एक शब्द में ही एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग भी होता है। जैसे:

(i) असुरक्षित: अ+सु+रक्षित 

(ii) अप्रत्यक्ष: अ+प्रति+अक्ष 

(iii) प्रत्युपकार: प्रति+उप+कार 

(iv) सुसंगठित: सु+सम्+गठित 

(v) निरभिमानी: निर्+अभि+मानी





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यास प्रश्नोत्तर (कक्षा: नौ)

संक्षिप्त प्रश्नोत्तरः व्याकरण (कक्षा: 9)

नेताजी का चश्मा/ स्वयं प्रकाश