अभ्यास प्रश्नोत्तर प्रश्न 1: किस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया और उन्हें पक्षी प्रेमी बना दिया? उत्तर : बचपन में सालिम अली की एयरगन से नीले कंठ की एक सुंदर गौरैया घायल होकर गिर पड़ी थी। इस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया। वह गौरैया की देखभाल, सुरक्षा और खोजबीन में इस तरह जुट गए कि उसके बाद उनकी रुचि पूरे पक्षी-संसार की ओर मुड़ गई और वे पक्षी-प्रेमी बन गए। प्रश्न 2: सालिम अली ने पूर्व प्रधानमंत्री के सामने पर्यावरण से संबंधित किन संभावित खतरों का चित्र खींचा होगा कि जिससे उनकी आँखें नम हो गई थीं? उत्तर: सालिम अली ने पूर्व प्रधानमंत्री के सामने पर्यावरण से संबंधित गंभीर खतरों का वर्णन किया होगा। वृक्षों की कटाई से लेकर इससे प्रकृति पर पहुँच रहे नुकसान तक के बारे में बताया होगा। साइलेंट वैली में रेगिस्तानी गर्म हवाओं के गंभीर असर के बारे में वर्णन किया होगा। वातावरण के बदलने से पशु-पक्षियों पर पहुँच रहे नुकसान और दुख-कष्टों का हृदयविदारक वर्णन किया होगा, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री की आँखें नम हो गई होंगी। प्रश्न 3: लॉरेंस की पत्नी फ्रीडा ने ऐसा क्यों कहा होगा
संक्षिप्त प्रश्नोत्तर प्रश्न 1: 'प्रतिशत', 'प्रत्यक्ष', 'प्रत्येक' आदि शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग बताइए। उत्तर: प्रति प्रश्न 2: 'अध्यादेश' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है? उत्तर : अधि प्रश्न 3: अछूत, अटल, अशुभ, अगर -- शब्दों में से वह शब्द चुनिए जिसमें उपसर्ग के रूप में 'अ' का प्रयोग नहीं हुआ है। उत्तर: अगर प्रश्न 4: 'गर्माहट' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है? उत्तर : आहट प्रश्न 5: प्रत्यय मूल रूप से क्या होते हैं? उत्तर: शब्दांश प्रश्न 6: 'मित्रता' शब्द में प्रयुक्त मूल शब्द और प्रत्यय अलग कीजिए। उत्तर: मित्र(मूल शब्द)+ ता(प्रत्यय) प्रश्न 7: 'इमा' प्रत्यय युक्त दो शब्दों का निर्माण कीजिए। उत्तर : अणु+इमा= अणिमा लघु+इमा= लघिमा प्रश्न 8: 'गैरहाजिर' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग और मूल शब्द लिखिए। उत्तर : गैर (उपसर्ग) + हाजिर (मूल शब्द) प्रश्न 9: 'आमरण' शब्द में समास का कौन-सा भेद है? उत्तर: अव्ययीभाव समास प्रश्न 10: 'त्रिफला' शब्द में समास का कौन-सा भेद है? उत्तर: द्विगु समास प्रश्न 11 : समास
नेताजी का चश्मा / --- स्वयं प्रकाश प्रश्नोत्तर प्रश्न 1: सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे? उत्तर : चश्मेवाले के मन में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। उसे देशभक्तों से बहुत प्रेम था। कस्बे के चौराहे में स्थित बिना चश्मेवाली नेताजी की मूर्ति देखकर अथवा मूर्ति के अधूरेपन को देखकर वह बहुत दुखी होता था। इसलिए अपनी ओर से चश्मा पहनाकर वह मूर्ति का अधूरापन दूर करता था और नेताजी के प्रति अपने मन की श्रद्धा भी प्रकट करता था। उसके मन की देशभक्ति की इसी भावना को देखकर लोग उसे कैप्टन कहकर बुलाते होंगे। प्रश्न 2: हालदार साहब ने ड्राइवर को पहले चौराहे पर गाड़ी रोकने के लिए मना किया था, लेकिन बाद में तुरंत रोकने को कहा--- (क) हालदार साहब पहले मायूस क्यों हो गए थे? उत्तर : हालदार साहब को लगा था कि कैप्टन चश्मेवाले की मृत्यु के बाद अब नेताजी की मूर्ति हमेशा बिना चश्मे के खड़ी रहेगी। इसलिए हालदार साहब पहले मायूस हो गए थे। (ख) मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा क्या उम्मीद जगाता है? उत्तर : मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा यह उम्मीद जगाता है कि आज भी समाज में देशवास
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें