रचना के आधार पर वाक्य भेद
रचना के आधार पर वाक्य भेद
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न 1: वाक्य किसे कहते हैं?
उत्तर: ऐसा व्यवस्थित और सार्थक शब्द समूह जो वक्ता का पूरा आशय स्पष्ट रूप से प्रकट कर सके, वाक्य कहलाता है। जैसे:
-- हालदार साहब पान खाने के लिए हमेशा चौराहे पर रुकते।
-- विद्यार्थी आज पिकनिक मनाने पोखरा गए।
प्रश्न 2: वाक्यों का विभाजन किन दो आधारों पर किया जाता है?
उत्तर: वाक्यों का विभाजन मुख्यतया निम्नलिखित दो आधारों पर किया जाता है--
(ii) अर्थ के आधार पर
प्रश्न 3: रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं? उनके नाम लिखिए।
उत्तर: रचना की दृष्टि से वाक्य के तीन भेद हैं। वे हैं:
(ii) संयुक्त वाक्य और
(iii) मिश्र, मिश्रित अथवा जटिल वाक्य
प्रश्न 4: सरल वाक्य किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझाइए:
उत्तर: जिन वाक्यों में एक ही मुख्य क्रिया हो, उन्हें सरल अथवा साधारण वाक्य कहते हैं। जैसे:
-- शाम के समय बच्चे मैदान में खेल रहे थे।
-- मोहन अगले महीने अमेरिका जाएगा।
प्रश्न 5: संयुक्त वाक्य किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए:
उत्तर: जिन वाक्यों में दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य योजक शब्द अथवा समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े होते हैं, वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं।
संयुक्त वाक्य में संलग्न उपवाक्य स्वयं भी पूर्ण अर्थ देने में सक्षम होते हैं और ये उपवाक्य-- तथा, फिर, और, या, अथवा, अन्यथा, किंतु, लेकिन, वरना, अतः, इसलिए आदि समुच्चयबोधक अव्यय अथवा योजक शब्दों से जुड़े होते हैं। जैसे:
-- देर हो रही है, अतः जाने दो।
-- मैंने उसे बहुत समझाया परंतु वह नहीं माना।
-- वह आई तो थी किंतु उसने कुछ कहा नहीं।
प्रश्न 6: मिश्र अथवा जटिल वाक्य की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए:
उत्तर: जिन वाक्यों में एक से अधिक उपवाक्य होते हैं और उनमें से एक उपवाक्य प्रधान होता है तथा अन्य उपवाक्य प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होते हैं, उन्हें मिश्र वाक्य कहा जाता है।
मिश्र वाक्य में संलग्न उपवाक्य‐‐‐ कि, यदि...तो, जब...तब, जो...वह, जहाँ...वहाँ, जिसने...उसने, जैसा...वैसा, जितना...उतना, जिधर... उधर जैसे समुच्चयबोधक अव्यय अथवा योजक शब्दों से जुड़े होते हैं।
जैसे:
-- जब मैं छोटा था तब साइकिल खूब तेज चलाता था।
-- जो लड़का कमरे में चुपचाप बैठा है वह मेरा भाई है।
-- प्राचार्य ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कल विद्यालय बंद रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें