विराम चिह्न / प्रश्नोत्तर
विराम चिह्न
प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1: विराम चिन्ह की परिभाषा लिखिए।
उत्तर: वाक्य लिखते समय स्पष्ट, अर्थवान एवं भावपूर्ण बनाने के लिए जिन चिह्नों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें विराम चिह्न कहा जाता है।
प्रश्न 2: कुछ प्रमुख विराम चिह्नों के नामों के विपरीत उनके चिह्न भी लिखिए।
उत्तर: (i) पूर्ण विराम चिह्न ------------- ।
(ii) प्रश्न सूचक चिन्ह ------------------- ?
(iii)विस्मयसूचक/संबोधक चिन्ह ---- !
(iv) अल्पविराम चिह्न ------------------ ,
(v) अर्द्ध विराम चिह्न ------------------- ;
(vi) रेखिका/निर्देशक चिह्न ----------- __
(vii) उपविराम/अपूर्ण विराम चिह्न -- :
(viii) विवरण चिह्न --------------------- :--
(ix) समासक/योजक चिह्न ----------- -
(x) संक्षेपसूचक/लाघव चिह्न ---------- ৹
(xi) अवतरण/उद्बरण चिह्न ------------ '--'/"--"
(xii) कोष्ठक चिह्न ----------------------- ( )/{ }/[ ]
(xiii) त्रुटिपूरक/हंसपद चिह्न ---------- ^
(xiv) इत्यादि चिन्ह ---------------------- .....
प्रश्न 3: नीचे दिए गए विराम चिह्नों के नामों के विपरीत उनके चिह्न (और प्रयोग युक्त वाक्य भी) लिखिए:
प्रश्नसूचक चिह्न, विस्मयसूचक चिन्ह, पूर्णविराम, अर्ध विराम
प्रयोग: आपका नाम क्या है?
(ii) विस्मयसूचक चिन्ह -------- !
प्रयोग: वाह! कितना सुंदर मौसम है।
(iii) पूर्णविराम ------------------ ।
प्रयोगः सदा सत्य बोला करो।
(iv) अर्ध विराम
प्रयोगः आलस्य मनुष्य का शत्रु है; इससे दूर रहो।
प्रश्न 4: वाह बेटा तुमने तो कमाल कर दिया एक हाथ में ही कलम चाकू और तलवार ले आए ---- उपयुक्त स्थानों पर उचित विराम चिह्नों का प्रयोग करते हुए वाक्य को दोबारा लिखिए।
उत्तर: वाह! बेटा। तुमने तो कमाल कर दिया। एक हाथ में ही कलम, चाकू और तलवार ले आए?
।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें