अनुस्वार और अनुनासिक/ प्रश्नोत्तर







 
अनुस्वार और अनुनासिक

प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1: अनुस्वार क्या है और इसे कैसे लिखा जाता है? 

उत्तरः अनुस्वार हिंदी भाषा के लेखन में अथवा हिंदी व्याकरण में प्रयुक्त होने वाला एक ध्वनि चिन्ह है।  
अनुस्वार को देवनागरी लिपि में (ं) के रूप में लिखा जाता है।

प्रश्न 2: अनुनासिक क्या है और इसे कैसे लिखा जाता है? 

उत्तरः
अनुनासिक हिंदी भाषा अथवा हिंदी व्याकरण का एक ध्वनि चिन्ह है, जो नाक से निकलने वाली ध्वनि को दर्शाता है। अनुनासिक को देवनागरी लिपि में (ँ) के रूप में लिखा जाता है।

प्रश्न 3: अनुस्वार चिन्ह युक्त कुछ शब्द लिखिए।

उत्तर
: अनुस्वार चिन्ह युक्त कुछ शब्द हैं -- कंबल, पंखा, आनंद, गंध, चंचल, इंटरनेट, पंडित, हिंदी, बंदूक, जंगल आदि।

प्रश्न 4: अनुनासिक चिन्ह युक्त कुछ शब्द लिखिए।

उत्तर
: अनुनासिक चिन्ह युक्त कुछ शब्द हैं -- आँख, गाँव, ऊँट, आँगन, आँचल, मुँह, ऊँचाई, भँवरा, चाँदनी, पूँछ आदि। 

प्रश्न 5: निम्नलिखित शब्दों में से अनुनासिक चिन्ह युक्त शुद्ध रूप वाले शब्दों को अलग कीजिए:
 गाँव, सांकेतिक, माँ, आनंद 

उत्तरः गाँव, माँ

प्रश्न 6: निम्नलिखित शब्दों में उचित स्थान पर अनुनासिक मात्रा का प्रयोग कर शब्दों को दोबारा लिखिए:
 माझी, बासुरी, पहुच, चाद 

उत्तर: माँझी, बाँसुरी, पहुँच, चाँद

प्रश्न 7: य,र,ल,व,श,स और ह अक्षर से पहले अनुस्वार चिन्ह का प्रयोग करते हुए शुद्ध शब्द लिखिए।  

उत्तरः
संयुक्त, संरचना, संलाप, संवेदना, संशोधन, संसार, संहार आदि।







=

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एवरेस्टः मेरी शिखर यात्रा (प्रश्नोत्तर)

लाख की चूड़ियाँ/ प्रश्नोत्तर

शब्द-भंडार