प्रश्नोत्तर (पुनरावृत्ति)
(1) शब्द और पद
प्रश्न 1: रेखांकित पदों के नाम लिखिए:
(क) बच्चा गाय को पानी पिला रहा है।
उत्तर: बच्चा: संज्ञा
गाय: संज्ञा
पानी: संज्ञा
पिला रहा है: क्रिया
उत्तर: बच्चा: संज्ञा
गाय: संज्ञा
पानी: संज्ञा
पिला रहा है: क्रिया
(ख) वह रोज सुबह पैदल चलता है।
उत्तर: वहः सर्वनाम
रोजः क्रियाविशेषण
सुबहः क्रियाविशेषण
पैदल चलता है: क्रिया
उत्तर: वहः सर्वनाम
रोजः क्रियाविशेषण
सुबहः क्रियाविशेषण
पैदल चलता है: क्रिया
(ग) पक्षी नीले आकाश में उड़ रहे हैं।
उत्तर: पक्षी: संज्ञा
नीले: विशेषण
आकाशः संज्ञा
उड़ रहे हैं: क्रिया
उत्तर: पक्षी: संज्ञा
नीले: विशेषण
आकाशः संज्ञा
उड़ रहे हैं: क्रिया
प्रश्न 2: कर्म के हिसाब से क्रिया के कितने भेद होते हैं? उनके नाम लिखिए:
उत्तर: कर्म के हिसाब से क्रिया के दो भेद होते हैं। वे हैं: (क) सकर्मक क्रिया और (ख) अकर्मक क्रिया
प्रश्न 3: काल किसे कहते हैं? उसके कितने भेद होते हैं? उनके नाम लिखिए:
उत्तर: क्रिया के जिस रूप से उसके होने के समय का बोध होता है, उसे काल कहते हैं।
काल के मुख्यतः तीन भेद होते हैं --
(क) भूत काल
(ख) वर्तमान काल और
(ग) भविष्यत् काल
प्रश्न 4: विशेषण किसे कहते हैं? उसके कितने भेद होते हैं? उनके नाम लिखिए:
उत्तर: संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता प्रकट करने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं।
विशेषण के चार भेद होते हैं। वे हैं --
(क) गुणवाचक विशेषण
(ख) परिमाणवाचक विशेषण
(ग) संख्यावाचक विशेषण और
(घ) सार्वनामिक विशेषण
(क) गुणवाचक विशेषण
(ख) परिमाणवाचक विशेषण
(ग) संख्यावाचक विशेषण और
(घ) सार्वनामिक विशेषण
प्रश्न 5: क्रियाविशेषण किसे कहते हैं? इसके कितने भेद होते हैं? उनके नाम लिखिए:
उत्तर: क्रिया की विशेषता बताने वाले अव्यय शब्दों को क्रियाविशेषण कहते हैं।
क्रियाविशेषण के चार भेद होते हैं। वे हैं --
(क) स्थानवाचक क्रियाविशेषण
(ख) रीतिवाचक क्रियाविशेषण
(ग) कालवाचक क्रियाविशेषण और
(घ) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
(ख) रीतिवाचक क्रियाविशेषण
(ग) कालवाचक क्रियाविशेषण और
(घ) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
============================
(2) अनुस्वार और अनुनासिक
प्रश्न 1: अनुनासिक के लिए कौन-सा चिह्न प्रयोग किया जाता है?
उत्तर: अनुनासिक ध्वनि के लिए चंद्रबिंदु(ँ) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न 2: अनुस्वार के लिए कौन-सा चिह्न प्रयोग किया जाता है?
उत्तर: अनुस्वार के लिए बिंदु(ं) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न 3: विदेशी भाषाओं से आई ध्वनियों को क्या कहा जाता है?
उत्तर: विदेशी भाषाओं से आई ध्वनियों को 'आगत ध्वनि' कहा जाता है।
प्रश्न 4: अनुनासिक शब्द किन दो शब्द/शब्दांशों से मिलकर बना है?
उत्तर: 'अनु' और 'नासिका'
प्रश्न 5: निम्नलिखित में से किन-किन शब्दों पर अनुनासिक लगेगा?
(i) मास ---- रग ---- माद ---- गध
उत्तर: माद ---- माँद
(ii) सचय ---- बत्तिया ---- कचन ---- सन्यास
उत्तर: बत्तिया ---- बत्तियाँ
(iii) सजय ---- नबर ---- गलतिया ---- कधार
उत्तर: गलतियाँ
(iv) पचर ---- महगाई ---- सयम ---- मयक
उत्तर: महगाई ---- महँगाई
(v) पक ---- सदेश ---- रगीला ---- आसू
उत्तर: आसू ---- आँसू
============================
(3) उपसर्ग और प्रत्यय
प्रश्न 1: निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग और मूल शब्द अलग करके लिखिए:
उन्नति, दुर्भाग्य, बेकसूर, पर्यावरण, अत्यंत, अनादर, निर्जीव, परिश्रम, निस्संकोच, अनुपस्थित
उत्तर: (क) उन्नति -- उत्+नति
(ख) दुर्भाग्य -- दुर्+भाग्य
(ग) बेकसूर -- बे+कसूर
(घ) पर्यावरण -- परि+आवरण
(ङ) अत्यंत -- अति+अंत
(च) अनादर -- अन+आदर
(छ) निर्जीव -- निर्+जीव
(ज) परिश्रम -- परि+श्रम
(झ) निस्संकोच -- नि:+संकोच
(ञ) अनुपस्थित -- अन्+उपस्थित
(ख) दुर्भाग्य -- दुर्+भाग्य
(ग) बेकसूर -- बे+कसूर
(घ) पर्यावरण -- परि+आवरण
(ङ) अत्यंत -- अति+अंत
(च) अनादर -- अन+आदर
(छ) निर्जीव -- निर्+जीव
(ज) परिश्रम -- परि+श्रम
(झ) निस्संकोच -- नि:+संकोच
(ञ) अनुपस्थित -- अन्+उपस्थित
प्रश्न 2: निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय और मूल शब्द अलग करके लिखिए:
बबुआइन, डिबिया, राजनैतिक, राष्ट्रीय, मातृत्व, गरीबी, मिठास, कालिमा, चमकीला, रूपांतरित
उत्तर: (क) बबुआइन ---- बाबू+आइन
(ख) डिबिया ---- डिब्बा+इया
(ग) राजनैतिक ---- राजनीति+इक
(घ) राष्ट्रीय ---- राष्ट्र+ईय
(ङ) मातृत्व ---- मातृ+त्व
(च) गरीबी ---- गरीब+ई
(छ) मिठास ---- मीठा+आस
(ज) कालिमा ---- काला+इमा
(झ) चमकीला ---- चमक+ईला
(ञ) रूपांतरित ---- रूपांतर+इत
प्रश्न 3: निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग, मूल शब्द और प्रत्यय अलग करके लिखिए:
अमानवीय, असामाजिक, वैज्ञानिक, गैरजिम्मेदारी, असभ्यता
उत्तर:
(क) अमानवीय ---- अ+मानव+ईय
(ख) असामाजिक ---- अ+समाज+इक
(ग) वैज्ञानिक ---- वि+ज्ञान+इक
(घ) गैरजिम्मेदारी ---- गैर+जिम्मेदार+ई
(ङ) असभ्यता ---- अ+सभ्य+ता
===========================
(4) स्वर संधि
प्रश्न 1: निम्नलिखित शब्दों का संधि-विग्रह कीजिए:
प्रत्युपकार, उमेश, देवर्षि, शयन, मूल्यांकन, स्वेच्छा, अखिलेश, परमैश्वर्य, उपर्युक्त, पवन
उत्तर: (क) प्रत्युपकार ---- प्रति+उपकार
(ख) उमेश ---- उमा+ईश
(ग) देवर्षि ---- देव+ऋषि
(घ) शयन ---- शे+अन
(ङ) मूल्यांकन ---- मूल्य+अंकन
(च) स्वेच्छा ---- स्व+इच्छा
(छ) अखिलेश ---- अखिल+ईश
(ज) परमैश्वर्य ---- परम+ऐश्वर्य
(झ) उपर्युक्त ---- उपरि+उक्त
(ञ) पवन ---- पो+अन
प्रश्न 2: निम्नलिखित में संधि कीजिए:
उप+आयुक्त, स्नेह+आकांक्षी, सु+उक्ति, अति+अधिक, रवि+इंद्र, एक+एक, हर्ष+उल्लास, स+उद्देश्य, पितृ+आदेश, अनु+ईक्षण
उत्तर: (क) उप+आयुक्त --- उपायुक्त
(ख) स्नेह+आकांक्षी ---- स्नेहाकांक्षी
(ग) सु+उक्ति ---- सूक्ति
(घ) अति+अधिक ---- अत्यधिक
(ङ) रवि+इंद्र ---- रवींद्र
(च) एक+एक ---- एकैक
(छ) हर्ष+उल्लास ---- हर्षोल्लास
(ज) स+उद्देश्य ---- सोद्देश्य
(झ) पितृ+आदेश ---- पित्रादेश
(ञ) अनु+ईक्षण ---- अन्वीक्षण
=========================
(5) विराम चिन्ह
प्रश्नः निम्नलिखित के लिए विराम चिन्ह लिखिए:
उत्तर: (क) पूर्णविराम चिन्ह ---- ।
(ख) प्रश्नसूचक चिन्ह ---- ?
(ग) विस्मयसूचक चिन्ह ---- !
(घ) अल्पविराम चिन्ह ---- ,
(ङ) विवरण चिह्न ---- :--
(च) इत्यादि चिह्न ---- ......
(छ) अर्द्धविराम चिन्ह ---- ;
(ज) कोष्ठक चिन्ह ---- ( ), { }, [ ]
(झ) योजक चिह्न ---- -
(ञ) उपविराम चिह्न ---- :
=============================
(6) अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद
प्रश्न 1: अर्थ के आधार पर निम्नलिखित वाक्यों का भेद बताइए:
(क) तुम पढ़ाई कब करोगे?
उत्तर: प्रश्नवाचक वाक्य
(ख) ईश्वर आपको जीवन की सारी खुशियाँ दे।
उत्तर: इच्छावाचक वाक्य
(ग) समय पर आना और काम पूरा करके ही जाना।
उत्तर: आज्ञार्थक अथवा आदेशवाचक वाक्य
(घ) शायद मेरा मित्र आ पहुँच होगा।
उत्तर: संदेहवाचक वाक्य
(ङ) समय पर वर्षा होती तो अब तक अनाज पैदा हो जाते।
उत्तर: संकेतवाचक वाक्य
(च) अच्छा! आप भी गाना गाओगे।
उत्तर: विस्मयवाचक वाक्य
(छ) हो सकता है आज धूप न निकले।
उत्तर: संदेहवाचक वाक्य
(ज) बच्चा आज स्कूल नहीं गया।
उत्तर: निषेधार्थक वाक्य
(झ) अशोक कलिंग के राजा थे।
उत्तर: विधानवाचक वाक्य
(ञ) यह पत्र पिताजी ने सुरेश के नाम लिखा है।
उत्तर: विधानवाचक वाक्य
प्रश्न 2: निर्देशानुसार वाक्य बदलिए:
(क) सुमन बहुत अच्छा पत्र लिखती है। (प्रश्नवाचक वाक्य में)
उत्तर: क्या सुमन बहुत अच्छा पत्र लिखती है?
(ख) बारिश से अच्छी फसल होती है। (संकेतवाचक वाक्य में)
उत्तर: यदि बारिश होती है तो अच्छी फसल होती है।
(ग) ट्रेन समय पर आएगी। (संदेहवाचक वाक्य में)
उत्तर: शायद ट्रेन समय पर आएगी।
(घ) क्या तुम कल वहाँ गीता पढ़ रहे थे? (विधानवाचक वाक्य में)
उत्तर: तुम कल वहाँ गीता पढ़ रहे थे।
(ङ) गीता खाना पकाती है। (निषेधवाचक वाक्य में)
उत्तर: गीता खाना नहीं पकाती है।
===========================
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें