संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुनरावृत्ति(क्षितिज/कृतिका)

चित्र
पुनरावृत्ति(क्षितिज/कृतिका)               प्रश्नोत्तर : प्रश्न 1: कांजीहौस में कैद पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती होगी? उत्तर : कांजीहौस में कैद पशुओं की हाजिरी इसलिए ली जाती होगी जिससे यह पता चल सके कि सभी पशु मवेशीखाने में हैं या नहीं। हाजिरी लेकर यह पता अथवा अनुमान लगाया जाता होगा कि कहीं कोई पशु भाग तो नहीं गया या उसकी चोरी तो नहीं हुई।  प्रश्न 2: गधे में ऐसे कौन से गुण होते हैं जो ऋषि-मुनियों में देखने को मिलते हैं? उत्तर : सुख-दुख, हानि लाभ, जय पराजय -- हर परिस्थिति में ऋषि-मुनि समान भाव रखते हैं। इसी प्रकार गधों पर भी सुख-दुख, हानि लाभ आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। गधे में भी ऋषि-मुनियों की तरह सहिष्णुता का भाव कूट-कूट कर भरा रहता है। इस तरह दोनों में कई सारे गुणों की समानताएँ दिखती है। प्रश्न 3: छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया?   उत्तर : छोटी बच्ची की माँ मर चुकी थी। उसकी सौतेली माँ उस पर बहुत अत्याचार करती थी। बैलों पर हुए अत्याचारों की तुलना भी वह अपने ऊपर हुए अत्याचारों से करती थी। उनके दुखों को वह भली-भाँति समझती थी। बैलों के प्रति इन्हीं आत्मीयता

कहानी लेखन

चित्र
  कहानी 1  बुद्धि ही बल है प्राचीन समय की बात है। किसी जंगल में एक पेड़ पर कौए का जोड़ा रहता था। दोनों कौए अपने बच्चों के साथ आनंदपूर्वक रह रहे थे। उसी पेड़ की बिल में एक काला साँप भी रहता था। एक दिन दोनों कौए दाना चुगने कहीं निकल गए थे। कौए जब अपने घोंसले में वापिस आए तो अपने बच्चों को न पाकर बहुत दु:खी हुए। उन्होंने अपने बच्चों के पंख साँप की बिल में देखे। दोनों कौए सर्प के पास गए और बोला-- हे सर्प देवता, हम आपके पड़ोसी हैं। पड़ोसियों पर तो आपको दया रखनी चाहिए थी। साँप ने जब कौओं की बात को सुना तो गुस्से के मारे फन उठाकर फुफकारने लगा। कौओं ने सोचा कि इस समय इस मूर्ख के निकट यहाँ रुकना ठीक नहीं होगा। वे तुरंत उड़कर अपने घोंसले में जा बैठे। दोनों कौओं ने सोचा कि या तो हम यहाँ से चले जाएँ या इस सर्प को जान से मार दें। सर्प का हमारे साथ रहना ठीक नहीं। वे सर्प को समाप्त करने के बारे में सोचने लगे। कुछ समय के पश्चात् उन्हें एक उपाय सूझा। एक कौआ पेड़ से उड़ा और पास के तालाब पर गया जहाँ एक राजकुमार स्नान कर रहा था। उसने सोने के कुछ आभूषण  अपने कपड़ों के ऊपर रखे थे। कौए ने उनमें से एक आभूषण क

निबंध/अनुच्छेद लेखन

चित्र
1: हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व मोबाइल फ़ोन का नाम आते ही हम सोचते हैं कि एक समय वह भी था जब डाकियों और कबूतरों के माध्यम से संदेश भिजवाए जाते थे। बाद में चिट्टी-पत्री के माध्यम से संदेश भेजने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें महीनों बाद भी संदेश नहीं पहुँच पाता था। परंतु आज मोबाइल फ़ोन से हम इस तरह बातें करने लगे हैं, मानो आमने-सामने बैठे बातें कर रहे हों। मोबाइल फ़ोन के बढ़ते प्रयोग के कारण संचार की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव आ गया है। मोबाइल फ़ोन से बात करना जहाँ सस्ता है वहीं यह सर्वसुलभ भी होता जा रहा है। तार, टेलीग्राम, लैंडलाइन फोन से लोगों को वह सुविधाएँ नहीं मिल पाती थीं, जो मोबाइल फ़ोन से बातें करने में मिल जाती हैं। पहले लैंड लाइन फ़ोन की बुकिंग, फिर उसे लगवाने का खर्च और महीने के अंत में भारी भरकम बिल। इसका लाभ हर एक के वश की बात नहीं थी। ऐसे फ़ोन पर हमें वहीं चलकर बात करनी होती थी जहाँ फ़ोन रखा होता था। मोबाइल फ़ोन से यह बाधाएँ खत्म हो गई हैं। अब तो हर कोई इसका प्रयोग कर रहा है। सचमुच संचार जगत में क्रांतिकारी बदलाव लाने का श्रेय मोबाइल फ़ोन को जाता है। मोबाइल फ़ोन वास

पुनरावृत्ति(क्षितिज)/कक्षा-नौ

चित्र
  पुनरावृत्ति(क्षितिज) 1: लेखक प्रेमचंद ने जानवरों में सबसे बुद्धिहीन किसे कहा है? उत्तर : गधे को  2: गया के घर में हीरा-मोती को रोटी खिलाने कौन आती थी? उत्तर : भैरो की लड़की 3: 'ल्हासा की ओर' पाठ के लेखक राहुल सांकृत्यायन के साथ-साथ यात्रा करने वाले सुमति कौन थे? उत्तर : एक मंगोल भिक्षु  4: कांजीहौस के अधिकारियों ने दोनों बैलों को किसके हाथों नीलाम कर दिया? उत्तर : कसाई के हाथों 5: सुमति लेखक सांकृत्यायन से कहाँ मिले थे? उत्तर : रास्ते में  6: 'हीरा-मोती एक-दूसरे से मूक भाषा में बात करते थे।' -- पंक्ति में 'मूक भाषा' से क्या तात्पर्य है? उत्तर : बिना बोले एक दूसरे के भावों को समझना 7: रास्ता भटकने के बाद वापस लौटकर सुमति के पास पहुँचने पर लेखक सांकृत्यायन ने कैसे जाना कि सुमति गुस्से में थे? उत्तर : सुमति का चेहरा गुस्से से लाल हो गया था  8: सुमति के स्वभाव की कुछ विशेषताएँ लिखिए: उत्तर : वे अत्यंत सरल, स्नेही और मृदु स्वभाव वाले व्यक्ति थे। कभी कभी उन्हें गुस्सा भी आता था। परंतु उन्हें जितनी जल्दी गुस्सा आता था, उतनी ही जल्दी वे शांत भी हो जाते

पुनरावृति(व्याकरण)/कक्षा-नौ

चित्र
पुनरावृति(व्याकरण) प्रश्न 1: उल्लास, उल्लंघन, उल्लेख आदि शब्दों में कौन-से उपसर्ग का प्रयोग हुआ है? उत्तर : उत् प्रश्न 2: 'वैज्ञानिक' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग, मूल शब्द और प्रत्यय का उल्लेख कीजिए: उत्तर : वि + ज्ञान + इक (वि = उपसर्ग  ज्ञान = मूल शब्द  इक = प्रत्यय) प्रश्न 3: 'प्रत्युपकार' और 'पर्यावरण' -- शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग और मूल शब्दों को अलग कीजिए: उत्तर : प्रत्युपकार = प्रति + उप + कार           पर्यावरण = परि + आ + वरण प्रश्न 4: 'प्रत्यक्ष' और 'अध्यक्ष' -- शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए: उत्तर : प्रत्यक्ष= प्रति + अक्ष          अध्यक्ष = अधि + अक्ष  प्रश्न 5: 'नौकरानी' और 'भीलनी' -- शब्दों में प्रयुक्त मूल शब्द और प्रत्यय अलग कीजिए: उत्तर : नौकरानी = नौकर + आनी          भीलनी = भील + नी  प्रश्न 6: धार्मिक, दैनिक, अधिक, भौगोलिक -- इन चार शब्दों में से कौन-से शब्द में 'इक' प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है? उत्तर : अधिक प्रश्न 7: 'अत्याधुनिक', 'अपमानित' और 'बेचैनी' -- शब्दो

रीढ़ की हड्डी/ प्रश्नोत्तर

चित्र
  रीढ़ की हड्डी       - --  जगदीश चंद्र माथुर   प्रश्न 1: रामस्वरूप और गोपाल प्रसाद बात-बात पर "एक हमारा जमाना था..." कहकर अपने समय की तुलना वर्तमान समय से करते हैं। इस प्रकार की तुलना करना कहाँ तक तर्कसंगत है? उत्तर : बुजुर्ग लोगों द्वारा अपने समय को वर्तमान समय से बेहतर सिद्ध करने का प्रयास और दोनों समय की तुलना करना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है। वर्तमान और भविष्य से निराश व्यक्ति ही इस प्रकार की तुलना करते हैं। उन्हें लगता है कि जितना जो कुछ अच्छा था वह सारा उनके जमाने में ही था। बात-बात पर भूतकाल की तारीफ और वर्तमान की निंदा वे लोग करते हैं जो वर्तमान और भविष्य के साथ अपनी जीवनशैली का तालमेल नहीं बिठा पाते। प्रश्न 2: रामस्वरूप का अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलवाना और विवाह के लिए छिपाना, यह विरोधाभास उनकी किस विवशता को उजागर करता है? उत्तर : रामस्वरूप ने अपनी बेटी को उच्च शिक्षा इसलिए दिलाई कि जीवन के हर क्षेत्र में उसकी योग्यता बढ़े, अपने जीवन की जटिलताओं को आसानी से वह सुलझा सके और अपने पैरों पर वह खुद खड़ी हो सके। लेकिन लड़के वालों के द्वारा कम पढ़ी-लिखी लड़की चाहने पर अप

कैदी और कोकिला/प्रश्नोत्तर

कैदी और कोकिला         -- माखनलाल चतुर्वेदी शब्दार्थ: (i) बटमार --  रास्ते में यात्रियों को लूट लेने वाला (ii) हिमकर -- चंद्रमा (iii) दावानल -- जंगल की आग (iv) मोट -- पुर, चरसा (चमड़े का डोल जिससे कुँए आदि                     से पानी निकाला जाता है) (v) जुआ -- बैलों के कंधे पर रखी जाने वाली लकड़ी  (vi) हुंकृति -- हुंकार (vii) व्याली -- सर्पिणी, नागिन  (viii) मोहन -- मोहनदास करमचंद गांधी अर्थात महात्मा गांधी (ix) तम -- अंधेरा (x) कालिमामयी -- काले रंग वाली (xi) आली -- सखी (xii) हूक -- कसक/दर्द भरी आवाज़ (xiii) मृदुल -- कोमल, मीठा  (xiv) बावली -- पागल (xv) गिट्टी -- छोटे छोटे पत्थर  (xvi) गज़ब ढाना -- आतंक मचाना (xvii) रजनी -- रात (xviii) कमली -- कंबल (xix) लौह-शृंखला -- लोहे की जंजीर  (xx) विषमता -- अंतर, असमानता  (xxi) रणभेरी -- युद्ध का संगीत  प्रश्नोत्तर: प्रश्न 1: कोयल की कूक सुनकर कवि की क्या प्रतिक्रिया थी? उत्तर : कोयल की कूक सुनकर कवि को ऐसा लगा जैसे कोयल उसके लिए किसी का कोई संदेशा लेकर आई है। कवि को ऐसा लगता है कि वह संदेशा शायद बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसीलिए कोयल सुबह होने की

साँवले सपनों की याद/प्रश्नोत्तर

  साँवले सपनों की याद                                      --- जाबिर हुसैन शब्दार्थ: 1. हुजूम --- जनसमूह, भीड़ 2. वादी --- घाटी  3. सोंधी --- सुगंधित, मिट्टी की गंध  4. नैसर्गिक --- सहज, स्वाभाविक, प्राकृतिक 5. हरारत --- उष्णता, गर्मी  6. आबशार --- निर्झर, झरना  7.  शोख --- चंचल  8. शती --- सौ वर्षों का समय 9. यायावरी --- घुमक्कड़ स्वभाव  10. कायल --- प्रशंसक, मुग्ध  11. जिस्म --- शरीर 12. पलायन --- भागना 13. सैलानी --- यात्री, घुमक्कड़, मुसाफिर  14. परिंदे --- पक्षी  15. हिफ़ाज़त --- सुरक्षा  16. मिथक --- पौराणिक और काल्पनिक कथा, आख्यान                          अथवा कहानी प्रश्नोत्तर : प्रश्न 1: किस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया और उन्हें पक्षी प्रेमी बना दिया? उत्तर : बचपन में सालिम अली की एयरगन से नीले कंठ की एक सुंदर गौरैया घायल होकर गिर पड़ी थी। इस घटना ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया। वह गौरैया की देखभाल, सुरक्षा और खोजबीन में इस तरह जुट गए कि उसके बाद उनकी रुचि पूरे पक्षी-संसार की ओर मुड़ गई और वे पक्षी-प्रेमी बन गए। प्रश्न 2: सालिम अली ने पूर्व प्रधानमं