अभ्यास प्रश्नोत्तरी/ कक्षा : 10(दस)
अभ्यास प्रश्नोत्तरी प्रश्न 01: वाक्य किसे कहते हैं? उत्तर : ऐसा व्यवस्थित और सार्थक शब्द समूह जो वक्ता का पूरा आशय स्पष्ट रूप से प्रकट कर सके, वाक्य कहलाता है। जैसे -- आज से हमारी पहली आवधिक परीक्षाएँ शुरू हो रही हैं। प्रश्न 02: रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं? उनके नाम भी लिखिए। उत्तर : रचना की दृष्टि से वाक्य के तीन भेद होते हैं। वे हैं -- (i) सरल अथवा साधारण वाक्य (ii) संयुक्त वाक्य और (iii) मिश्र, मिश्रित अथवा जटिल वाक्य प्रश्न 03: जिस वाक्य में सिर्फ एक ही मुख्य क्रिया हो, वह कौन-सा वाक्य होता है? उत्तर : सरल वाक्य प्रश्न 04: संयुक्त वाक्य किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए: उत्तरः जिन वाक्यों में दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य योजक शब्द अथवा समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े होते हैं, वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं। जैसे -- -- अध्यापक पढ़ा रहे हैं और विद्यार्थी लिख रहे हैं। -- मैंने उसे बहुत समझाया परंतु वह नहीं माना। प्रश्न 05: मिश्र अथवा जटिल वाक्य किसे कहते हैं? उत्तरः जिन वाक्यों में एक से अधिक उपवाक्य होते हैं और उनमें से एक उपवाक्य प्रधान होता है और दूसरा उपवाक्