रचना के आधार पर वाक्य भेद
रचना के आधार पर वाक्य भेद प्रश्न 1: उसने घर आकर भोजन किया।-- संयुक्त वाक्य में रूपांतरण कीजिए: उत्तरः वह घर आया और उसने भोजन किया। प्रश्न 2: एक साल पहले बने कॉलेज में शीला अग्रवाल की नियुक्ति हुई थी। -- संयुक्त वाक्य में बदलिए: उत्तरः एक साल पहले कॉलेज बना था और उसमें शीला अग्रवाल की नियुक्ति हुई थी। प्रश्न 3: जो व्यक्ति साहसी होते हैं, उनके लिए कोई कार्य असंभव नहीं होता। -- सरल वाक्य में बदलिए: उत्तर : साहसी व्यक्तियों के लिए कोई कार्य असंभव नहीं होता। प्रश्न 4: मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गया। --- मिश्र वाक्य में बदलिए: उत्तरः जैसे ही मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगड़ा, वैसे ही वह गिर गया। प्रश्न 5: माताजी कुर्सी पर बैठी हुई थीं और चाय की चुस्कियाँ ले रही थीं। -- सरल वाक्य में बदलिए। उत्तर : माताजी कुर्सी पर बैठकर चाय की चुस्कियाँ ले रही थीं। प्रश्न 6: केवट ने कहा कि बिना पाँव धोए आपको नाव पर नहीं चढ़ाऊँगा। -- आश्रित उपवाक्य छाँटिए और उसका भेद भी लिखिए : उत्तर : (कि) बिना पाँव धोए आपको नाव पर नहीं चढ़ाऊँगा। -- संज्ञा आश्रित उपवाक्य। प्रश्न 7: हर्षिता बहुत विनम्र है