नेताजी का चश्मा (MCQ)
नेताजी का चश्मा (MCQ) प्रश्न 1: चश्मेवाले के प्रति पानवाले के मन में कैसी भावना थी? (a) घृणा की (b) उत्साह की (c) उपेक्षा की (d) इनमें से कोई नहीं प्रश्न 2: किसे देखकर हालदार के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान फ़ैल गई? (a) पानवाले को (b) बच्चे को (c) मूर्ति के चेहरे को (d) इनमें से कोई नहीं प्रश्न 3: चश्मेवाले को पानवाला क्या समझता था? (a) कैप्टन (b) पागल (c) ईमानदार (d) गरीब प्रश्न 4: एक बार कस्बे से गुजरते समय हालदार को मूर्ति में क्या अंतर दिखाई दिया? (a) मूर्ति पर चश्मा नहीं था (b) मूर्ति टूटी हुई थी (c) मूर्ति गंदी थी (d) इनमें से कोई नहीं प्रश्न 5: नेताजी की बगैर चश्मे वाली मूर्ति किसे बुरी लगती थी? (a) हालदार को (b) कस्बेवालों को (c) पानवाले को (d) चश्मेवाले को प्रश्न 6: पहली बार कस्बे से गुजरने पर हालदार मूर्ति पर क्या देखकर चौंके ? (a) नेताजी की टोपी (b) काला छाता (c) रियल चश्मा (d) इनमें से कोई नहीं प्रश्न 7: हालदार का स्वभाव कैसा था? (a) सनकी (b) पागल (c) भावुक (d) चंचल प्रश्न 8: हालदार साहब किस बात पर दुखी हो गए? (a) दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर (b) नेताजी की मूर्ति को देखकर (