पद परिचय
पद परिचय प्रश्न 1: रीना अपने पिताजी के साथ दिल्ली गई। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए: उत्तरः रीना-- व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक प्रश्न 2: सफेद घोड़ा तेज भाग रहा है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए: उत्तरः सफेद-- गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, 'घोड़ा' विशेष्य प्रश्न 3: खीरा लजीज होता है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए : उत्तर : खीरा -- संज्ञा, जातिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग प्रश्न 4: वह हमेशा सच बोलता है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए: उत्तर : हमेशा-- कालवाचक क्रियाविशेषण, 'बोलता है' क्रिया की विशेषता प्रश्न 5: आनंद बहुत भाग्यशाली है। -- रेखांकित पद का परिचय दीजिए: उत्तरः भाग्यशाली -- गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'आनंद' विशेष्य प्रश्न 6: पद किसे कहते हैं? उत्तर : वाक्य में प्रयुक्त शब्दों को पद कहते हैं। प्रश्न 7: पद परिचय किसे कहते हैं? उत्तरः वाक्य में प्रयुक्त शब्दों का व्याकरणिक परिचय देना ही पद परिचय अथवा व्याकरणिक परिचय कहलाता है। प्रश्न 8: सीमा साइकिल से विद्यालय जाती है। -- रेखांकित का पद परिचय दीजिए: उत्तरः साइकिल से --