कबीर की साखियाँ और सबद(प्रश्नोत्तर)
कबीर की साखियाँ और सबद साखियाँ प्रश्न 1: 'मानसरोवर' से कवि का क्या आशय है? उत्तर: 'मानसरोवर' से कवि का आशय है -- मनरूपी पवित्र सरोवर, जो पवित्र और निर्मल ज्ञान और विचारों से भरा हो। प्रश्न 2: कवि ने सच्चे प्रेमी की क्या कसौटी बताई है? उत्तर : कवि ने सच्चे प्रेमी की कसौटी यह बताई है कि उससे मिलने पर व्यक्ति के मन की सारी मलिनता दूर हो जाती है। प्रश्न 3: तीसरे दोहे में कवि ने किस प्रकार के ज्ञान को महत्व दिया है? उत्तर: तीसरे दोहे में कवि ने अनुभव से प्राप्त सहज ज्ञान को महत्व दिया है। प्रश्न 4: इस संसार में सच्चा संत कौन कहलाता है? उत्तर : संत कबीर के अनुसार इस संसार में सच्चा संत वही कहलाता है जो आपसी भेद-भाव, तर्क-वितर्क, वैर-विरोध के झमेलों में नहीं पड़ता है और निष्पक्ष एवं निश्छल भाव से एक ईश्वर की आराधना करता है। प्रश्न 5: अंतिम दो दोहों के माध्यम से कबीर ने किस तरह की संकीर्णताओं की ओर संकेत किया है? उत्तर : अंतिम दो दोहों के माध्यम से कबीरदास जी ने समाज में व्याप्त धार्मिक संकीर्णता और जाति-पाँति की असमानताओं की ओर संकेत किया है। प्रश्न 6: किसी भी व्यक्