पद परिचय (MCQ)
पद परिचय (MCQ) निम्नलिखित वाक्यों में से रेखांकित पदों का पद परिचय दीजिए: 1: मधुरिमा दिल्ली जा रही है। (क) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक (ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक (ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक (घ) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक 2: सूरदास ने सूरसागर की रचना की। (क) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक (ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, संबंध कारक (ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक (घ) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, करण कारक 3: वह नित्य घूमने जाता है। (क) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'घूमने जाता है' क्रिया की विशेषता (ख) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'घूमने जाता है' क्रिया की विशेषता (ग) अव्यय, स्थानवाचक क्रियाविशेषण, 'घूमने जाता है' क्रिया की विशेषता (घ) अव्यय, कालवाचक क्रियाविशेषण, 'घूमने जाता है' क्रिया की विशेषता 4: मेरा छोटा भाई हँस रहा है। (क) सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, वर्तमान काल, कर्मवाच्य (ख) अकर्मक क्