संक्षिप्त प्रश्नोत्तर (व्याकरण)/कक्षा:आठ
संक्षिप्त प्रश्नोत्तर प्रश्न 1: निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए: गृहस्थ, घातक, जीवन, दुर्लभ, दिवाकर उत्तर: गृहस्थ -- संन्यासी घातक ---- रक्षक जीवन ---- मृत्यु दुर्लभ ---- सुलभ दिवाकर ---- निशाकर प्रश्न 2: 'अधिक' शब्द का विलोम शब्द लिखिए। उत्तर : न्यून प्रश्न 3: निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए: उत्तर: (i) जो बात पहले कभी न हुई हो ---- अभूतपूर्व (ii) जिस पर अभियोग लगाया गया हो ---- अभियुक्त (iii) जिसे छोड़ा न जा सके ---- अनिवार्य (iv) जो पहले पढ़ा न हो ---- अपठित (v) मरते दम तक --- आमरण प्रश्न 4: 'उपजाऊ भूमि' और 'अनुपजाऊ भूमि' वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए। उत्तर : उपजाऊ भूमि -- उर्वर अनुपजाऊ भूमि -- उसर प्रश्न 5: कर्ण, अर्जुन, श्रवण और श्रवणेंद्रिय -- इनमें से कौन-सा शब्द 'कान' का पर्यायवाची शब्द नहीं है? उत्तर : अर्जुन प्रश्न 6: 'कोयल' के पर्यायवाची शब्द लिखिए। उत्तर : पिक, कोकिल, श्यामा, कलकंठी, कोकिला, परभृत, वसंतदूत प्रश्न 7: कालीय नाग, समय, मृत्यु और मौसम -- इनमें से कौन-सा शब्द 'काल' का अ