सूरदास के पद (कक्षा 8)
सूरदास के पद पदों से प्रश्न 1: बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए? उत्तर : यशोदा मैया बालक कृष्ण को ललचाती थीं कि यदि वह दही-माखन के बदले प्रतिदिन दूध पीएँगे तो उनकी चोटी भी बलराम भैया की चोटी की तरह लंबी और मोटी हो जाएगी। कृष्ण अपने बाल बढ़ाना चाहते थे। इसलिए पसंद न होते हुए भी वे दूध पीने के लिए तैयार हुए। प्रश्न 2: श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में क्या-क्या सोच रहे थे? उत्तर : श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में सोच रहे थे कि उनकी चोटी भी दाऊ बलराम की तरह लम्बी, मोटी हो जाएगी और वह नागिन के समान जमीन पर लहराएगी। प्रश्न 3: दूध की तुलना में श्री कृष्ण कौन-से खाद्य पदार्थ को अधिक पसंद करते हैं? उत्तर : दूध की तुलना में श्रीकृष्ण माखन-रोटी खाना अधिक पसंद करते हैं। प्रश्न 4: 'तैं ही पूत अनोखौ जायौ'-- पंक्तियों में ग्वालन के मन के कौन-से भाव मुखरित हो रहे हैं? उत्तर : 'तैं ही पूत अनोखौ जायौ'-- इस पंक्ति के माध्यम से ग्वालन के हृदय में यशोदा के लिए ईर्ष्या की भावना व क्रोध के भाव मुखरित हो रहे हैं। जहाँ वे एक तरफ कृष्ण जैसा पुत्र होने की वजह से मैया यशोदा